107 लोगों की स्क्रीनिग, एक संदिग्ध आइसोलेशन में भर्ती

अंबेडकरनगर कोरोना वायरस का प्रकोप प्रदेश में बढ़ने से स्थानीय प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। कहीं कोई चूक न हो इसलिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा पूरी मुस्तैदी से हालात पर नजर बनाए हुए है। जिला चिकित्सालय के कोविड-19 हॉस्पिटल में 49 बस स्टेशन पर 12 स्कूलों पर 44 ग्रामीणों की जांच की गई।लोगों के अलावा बस स्टेशन व ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों एवं कर्मियों ने स्क्रीनिग एवं प्राथमिक जांच का अभियान सोमवार को दिनभर चलाया है। इस तरह कुल 105 लोगों की स्क्रीनिग की गई। साथ ही एक संदिग्ध मरीज को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:12 AM (IST)
107 लोगों की स्क्रीनिग, एक संदिग्ध आइसोलेशन में भर्ती
107 लोगों की स्क्रीनिग, एक संदिग्ध आइसोलेशन में भर्ती

अंबेडकरनगर : कोरोना वायरस का प्रकोप प्रदेश में बढ़ने से स्थानीय प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। कहीं कोई चूक न हो इसलिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा पूरी मुस्तैदी से हालात पर नजर बनाए हुए है। जिला चिकित्सालय के कोविड-19 हॉस्पिटल में 49, बस स्टेशन पर 12, स्कूलों पर 44 ग्रामीणों की जांच की गई।लोगों के अलावा बस स्टेशन व ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों एवं कर्मियों ने स्क्रीनिग एवं प्राथमिक जांच का अभियान सोमवार को दिनभर चलाया है। इस तरह कुल 105 लोगों की स्क्रीनिग की गई। साथ ही एक संदिग्ध मरीज को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा टांडा, भीटी, जलालपुर, रामनगर, जहांगीरगंज, बसखारी, हंसवर, कटेहरी आदि स्थानों पर भी स्क्रीनिग हुई। अभी तक जिले में कुल 144 लोग विदेश यात्रा से आए हैं, इसके साथ ही 9535 लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा गया है।

इस बावत सीएमएस डॉ. एसपी गौतम ने बताया कि संदिग्ध होने पर भर्ती किया गया है, यदि स्वास्थ्य में सुधार नहीं होगा तो मंगलवार को नमूना भेजा जाएगा।

----------

फैक्ट फाइल :

-जनपद बाहरी देशों से भ्रमण कर आए व्यक्तियों की संख्या-144

-28 मार्च के पूर्व आए व्यक्तियों की संख्या-4262

-क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या-9535

-अस्थाई स्क्रीनिग कैंप-6224

-नगर क्षेत्र में क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या-36

-जनपद में संचालित कम्युनिटी किचन की संख्या-10

-कम्युनिटी किचन से लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या- 2142

-फल एवं सब्जी वितरण हेतु कुल साधन-828

-दूध वितरण करने वालों की संख्या- 90

-जनपद में संचालित प्रोविजन स्टोर की संख्या-180, इस माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं की संख्या-738

-पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या-334619

-अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या-65967

-उज्वला योजना में( निश्शुल्क श्रेणी) व्यक्तियों की संख्या-एक लाख 60 हजार

chat bot
आपका साथी