निर्माण पूरा नहीं करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा

अंबेडकरनगर : मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन विकास कार्यों को ससमय पूरा कराए जाने के लिए कार्यदाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jul 2017 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jul 2017 05:07 PM (IST)
निर्माण पूरा नहीं करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा
निर्माण पूरा नहीं करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा

अंबेडकरनगर : मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन विकास कार्यों को ससमय पूरा कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्थाओं के जरिए ठेकेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया है। यही नहीं निर्माण गुणवत्ता में कमी मिलने पर जांचोपरांत संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया जाएगा।

सोमवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने सांसद और विधायक निधि के निर्माणाधीन अथवा बजट अवमुक्त होने के बावजूद निर्माण कार्य अपेक्षित गति में नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि सांसद व विधायक निधि से जारी किए गए बजट के सापेक्ष तय समय में वांछित कार्य को पूरा किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अगली किश्त की मांग होनी चाहिए। संबंधित कार्यदायी संस्था तथा पटल सहायकों की जिम्मेदारी होगी कि वे बजट जारी करने तथा निर्माण को पूरा कराने में तत्पर रहें। क्षेत्र में निर्माण गुणवत्ता की जांच के लिए कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता के अलावा अधिशासी अभियंता भी परीक्षण को पहुंचेंगे। खामियां मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान कार्य पूरा करने में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यदायी संस्था को मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया। ऐसा नहीं किए जाने की दशा में संस्थाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने की चेतावनी दी। यहीं नहीं सीडीओ ने कहा कि वह स्वयं भी निर्माणाधीन व नवनिर्मित कार्यों का भौतिक सत्यापन करेंगे। ऐसे में निर्माण गुणवत्ता तथा मानक में कमी मिलने पर संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ओपी आर्य ने बताया कि ससमय निर्माण कार्य पूरा करने में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कार्यदायी संस्थाओं को फिलहाल सचेत किया गया है। अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी