बाहर बरस रही आग, भीतर उमस ने घेरा

अंबेडकरनगर : सूर्यदेव का प्रकोप ऐसा हावी हुआ कि बाहर आग बरस रही है, तो भवनों के भीतर उमसभरी गर्मी ने

By Edited By: Publish:Thu, 18 Jun 2015 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2015 11:26 PM (IST)
बाहर बरस रही आग, भीतर उमस ने घेरा

अंबेडकरनगर : सूर्यदेव का प्रकोप ऐसा हावी हुआ कि बाहर आग बरस रही है, तो भवनों के भीतर उमसभरी गर्मी ने घेरा है। ऐसे में जनजीवन को इन दिनों कहीं भी राहत नहीं मिल पा रही है। शरीर झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए चेहरे पर नकाब चढ़ गया है तो सिर पर छाते तने हैं। उधर भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चे तालाब, नहर और ट्यूवबेल पर स्नान करते देखे जा रहे हैं।

मानसून आने की उम्मीद में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं। उमड़-घुमड़ आ रहे काले बादलों से बारिश होने की आस लगी रहती है, लेकिन निराश होना पड़ रहा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले छिटपुट बारिश ने मौसम के मिजाज में उमस घोल दी है। हालात यह हैं कि दिनभर शरीर से पसीना टपकता रहता है। चिपचिपी गर्मी से बच्चों से लेकर वृद्ध तक बेहाल हो चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार का अधिकतम तापमान 36 तथा न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश होने के आसार अगले हफ्ते में दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी