UPTET 2019 के लिए घटेंगे परीक्षा केंद्र...पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार करीब सवा लाख परीक्षार्थी कम

UPTET 2019 के लिए केंद्र निर्धारण की सूची बुधवार को आएगी। इस वर्ष केंद्रों की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा कम होगी वजह परीक्षार्थी ही करीब सवा लाख कम हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 10:03 AM (IST)
UPTET 2019 के लिए घटेंगे परीक्षा केंद्र...पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार करीब सवा लाख परीक्षार्थी कम
UPTET 2019 के लिए घटेंगे परीक्षा केंद्र...पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार करीब सवा लाख परीक्षार्थी कम

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019) के लिए केंद्र निर्धारण की सूची बुधवार को आएगी। इस वर्ष केंद्रों की संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा कम होगी, वजह परीक्षार्थी ही करीब सवा लाख कम हैं। प्रदेश भर में करीब 1800 परीक्षा केंद्र तय होने का अनुमान है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ही यूपी टीईटी 2019 की परीक्षा करा रहा है। एक से 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 लाख 45 हजार 510 ने आवेदन किया है, जबकि पिछले वर्ष आवेदकों की तादाद 17.80 लाख से अधिक रही है। उस समय 2070 परीक्षा केंद्र थे। एक केंद्र पर करीब 500 अभ्यर्थी होते हैं, ऐसे में इस वर्ष केंद्रों की संख्या करीब 1800 होने की उम्मीद है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार शाम तक सभी जिलों से परीक्षा केंद्रों की सूची आएगी। उसके बाद प्रवेश पत्र जारी होगा। परीक्षा 22 दिसंबर को होनी है।

22 दिसंबर को होने वाली टीईटी 2019 के प्राइमरी और अपर प्राइमरी के लिए 16 लाख 34 हजार 249 अभ्यर्थियों ने आवेदन पूरा कर लिया है। इनमें 10 लाख 68 हजार 912 अभ्यर्थी प्राइमरी लेवल और 5 लाख 65 हजार 337 अभ्यर्थी अपर प्राइमरी लेवल के हैं। 12 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। 22 दिसंबर को सुबह 10 से 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2:30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदक यूपी में शिक्षक पद पर आवेदन के योग्य होंगे।

chat bot
आपका साथी