Positive India : औषधीय गुणों से युक्त है हर्बल सैनिटाइजर 'स्पर्श', इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बनाया Prayagraj News

डॉ. रोहित कुमार मिश्र ने बताया की स्पर्श हैंड सैनिटाइजर में एल्कोहल के साथ अजवाइन के एसेंशियल ऑयल का प्रयोग किया गया है जिसमें 39.2 फीसद थाईमॉल पाया जाता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 06:01 PM (IST)
Positive India : औषधीय गुणों से युक्त है हर्बल सैनिटाइजर 'स्पर्श', इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बनाया Prayagraj News
Positive India : औषधीय गुणों से युक्त है हर्बल सैनिटाइजर 'स्पर्श', इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बनाया Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ साइंस एंड सोसायटी के समन्यवक एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोहित मिश्र ने औषधीय एसेंशियल आयल युक्त लिक्विड और जेल हैंड सैनिटाइजर तैयार किया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक प्रोजेक्ट के तहत तैयार हैंड सैनिटाइजर की लांचिंग कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने की।

सैनिटाइजर में एल्कोहल के साथ है अजवाइन का एसेंशियल ऑयल

प्रो. तिवारी ने कहा कि स्पर्श नामक यह सैनिटाइजर औषधीय गुणों से भरपूर है। उन्होंने दावा किया कि ये त्वचा के लिए काफी सुरक्षित है। डॉ. रोहित कुमार मिश्र ने बताया की स्पर्श हैंड सैनिटाइजर में एल्कोहल के साथ अजवाइन के एसेंशियल ऑयल का प्रयोग किया गया है, जिसमें 39.2 फीसद थाईमॉल पाया जाता है। इसको यूरोपियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन ने सैनिटाइजिंग तत्व के रूप में घोषित किया है। इसमें लेमन ग्रास एवं नीम के सत के साथ ग्लिसरोल को भी डाला गया है। 

बोले, डिजाइन इनोवेशन सेंटर के समन्यवक

डिजाइन इनोवेशन सेंटर के समन्यवक प्रो. आरके सिंह ने विश्वविद्यालय के इस प्रयास के लिए डीआइसी, आइआइटी बीएचयू के डॉ. मनीष अरोड़ा एवं एमएचआरडी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल, डीन साइंस प्रो. शेखर श्रीवास्तव, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी