Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Accident: प्रयागराज के फाफमऊ में दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर, चपेट में आया बाइक सवार; तीन की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 07:40 AM (IST)

    फाफामऊ गंगा पुल पर शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे दो ट्रकों के आमने सामने से जोरदार हुई। टक्कर के बाद एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरी जबकि दूसरी ट्रक पुल की ...और पढ़ें

    Hero Image
    Prayagraj Accident: प्रयागराज के फाफमऊ में दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर।

    संसू, फाफामऊ। फाफामऊ गंगा पुल पर शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे दो ट्रकों के आमने सामने से जोरदार हुई। टक्कर के बाद एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरी, जबकि दूसरी ट्रक पुल की रेलिंग में फंसी हुई है। सूचना पर पहुंची फाफामऊ और शिवकुटी पुलिस पुल के नीचे गिरी ट्रक में मृत पड़े दो शवों को बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दोनों ट्रकों की टक्कर की चपेट में आने से एक बाइक सवार भी बाइक सहित पुल के नीचे चला गया, जिसकी भी मौके पर मौत हो गई। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पुल पर जाम की स्थिति बनी रही।

    इधर, पुलिस ट्रकों को क्रेन के माध्यम से हटाने की प्रयास में लगी हुई है। थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया का कहना है कि शहर की ओर से गिट्टी से लदी और फाफामऊ की ओर से मिनी ट्रक जिसमें पार्सल लदा हुआ था। आपस मे भिड़ंत होने की वजह से बड़ी घटना हुई है।