झूंसी डाकघर में दो लाख 95 हजार रुपये की चोरी Prayagraj News

झूंसी डाकघर में चोरों ने दो लाख 95 हजार पर हाथ साफ कर दिया। वारदात थाने से मात्र चार सौ मीटर की दूरी पर हुई।

By Edited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 04:03 PM (IST)
झूंसी डाकघर में दो लाख 95 हजार रुपये की चोरी Prayagraj News
झूंसी डाकघर में दो लाख 95 हजार रुपये की चोरी Prayagraj News
प्रयागराज, जेएनएन: झूंसी थाने से महज चार सौ मीटर की दूरी पर आवास विकास योजना तीन में स्थित डाकघर के चैनल का ताला काटकर चोर दो लाख 95 हजार रुपये नकद और पोस्टल आर्डर उठा ले गए। बुधवार सुबह डाकघर में चोरी की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर झूंसी पुलिस पहुंची। फील्ड यूनिट और डाग स्क्वॉयड ने भी छानबीन की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। डाकघर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। ऐसे में चोरों की फुटेज भी नहीं मिली। झूंसी में जीटी रोड के बगल आवास योजना तीन में डाकघर है। मंगलवार रात डाकघर की चहारदीवारी फांदकर चोर अंदर घुसे। इसके बाद मुख्य चैनल का ताला काटकर हॉल में पहुंच गए। चोर तिजोरी और संदूक का ताला तोड़कर 2,95,161 रुपये और पोस्टल आर्डर उठा ले गए। बुधवार सुबह लगभग दस बजे पोस्टमास्टर एसपी तिवारी और अन्य कर्मचारी पहुंचे तो चैनल का ताला कटा हुआ देखकर सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरी और संदूक के ताले भी टूटे थे। नकदी और पोस्टल आर्डर गायब थे। एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। नकदी नहीं गई प्रधान डाकघर और हो गई चोरी झूंसी डाकघर से प्रतिदिन शाम को नकदी प्रधान डाकघर सिविल लाइंस भेज दी जाती है। मंगलवार को किसी कारणवश नकदी प्रधान डाकघर नहीं भेजी गई और चोरी हो गई। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि चोरी की घटना में कहीं विभीषण घर का ही तो नहीं है। चोरी की सूचना पर डाकघर दक्षिणी अधीक्षक पीसी तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने चोरी की घटना के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ की।
chat bot
आपका साथी