जानसेनगंज में तीसरे दिन भी भीषण जाम

इलाहाबाद: जानसेनगंज चौराहा पर सीवर चैंबर बनाने के लिए की गई खोदाई के कारण मंगलवार को त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 11:42 AM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 11:42 AM (IST)
जानसेनगंज में तीसरे दिन भी भीषण जाम
जानसेनगंज में तीसरे दिन भी भीषण जाम

इलाहाबाद: जानसेनगंज चौराहा पर सीवर चैंबर बनाने के लिए की गई खोदाई के कारण मंगलवार को तीसरे दिन भी सुबह से ही भीषण जाम लगना शुरू हो गया था। चौराहे पर ही पानी और मिट्टी फैली होने से फिसलन भी हो गई है। थोड़ी सी लापरवाही में लोग गिरकर घायल भी हो सकते हैं। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से चौराहे पर तीन दिनों से सीवर चैंबर बनाने का काम किया जा रहा है। इससे चौक की ओर से आने वाली रोड पर आवागमन लगभग अवरुद्ध हो गया है। चौराहे के समीप लीडर रोड और विवेकानंद मार्ग पर भी आना-जाना ठप है। जाम लगने पर लोग मोहत्सिमगंज, शाहगंज, जीरो रोड की ओर से आने वाली सड़कों और गलियों में ट्रैफिक बढ़ा तो वहां भी जाम लग गया। वहीं, अल्लापुर में 80 फीट रोड, मटियारा रोड पर भी खोदाई होने से जाम की स्थिति हो गई थी। पानी की टंकी फ्लाईओवर और रामबाग क्षेत्रों में भी जाम से लोग हलकान हुए।

chat bot
आपका साथी