Top Prayagraj News of the day, 31 July 2020 : पवित्र स्‍थलों की मिट्टी व जल लेकर विहिप कार्यकर्ता अयोध्‍या रवाना

अयोध्‍या राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए जल व मिट्टी ले गए। नैनी जेल से सात शातिरों को अन्‍य जेल भेजा गया। सीआरपीएफ के डिप्‍टी कमांडेंट का शव गृह जनपद ले जाया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 07:09 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 31 July 2020 : पवित्र स्‍थलों की मिट्टी व जल लेकर विहिप कार्यकर्ता अयोध्‍या रवाना
Top Prayagraj News of the day, 31 July 2020 : पवित्र स्‍थलों की मिट्टी व जल लेकर विहिप कार्यकर्ता अयोध्‍या रवाना

प्रयागराज, जेएनएन। अयोध्‍या में पांच अगस्‍त को होने वाले श्रीराम मंदिर के कार्यक्रम में प्रयुक्‍त होने के लिए प्रयागराज से विहिप कार्यकर्ता संगम का जल व मिट्टी लेकर रवाना हुए। साथ ही 19 जिलों की भी पवित्र मिट्टी और जल भी ले गए। वहीं पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों व बच्‍चा पासी सहित सात दूसरी जेल स्‍थानांतरित

शातिर बदमाश बच्चा पासी समेत पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों को नैनी सेंट्रल जेल से अन्य जेलों के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। इसी क्रम में सीआरपीएफ के असिस्‍टेंट कमांडेंट का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद ले जाया गया।

पवित्र स्‍थलों की मिट्टी व जल लेकर विहिप कार्यकर्ता अयोध्‍या रवाना

तीर्थराज प्रयाग के जल और मिट्टी के साथ काशी प्रांत के कुल 19 जिलों की मिट्टी व जल लेकर विहिप के संगठन मंत्री मुकेश कुमार व अन्य पदाधिकारी अयोध्या के लिए निजी वाहनों से शुक्रवार को रवाना हुए। उन्हें विदाई देने के लिए संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही किन्नर अखाड़ा की प्रयाग पीठाधीश्वर कौशल्या नंद गिरी भी पहुचीं। कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर किन्नर समाज भी हर्षित है।

पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों व बच्‍चा पासी सहित सात दूसरी जेल स्‍थानांतरित

शातिर बदमाश बच्चा पासी समेत पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों को नैनी सेंट्रल जेल से अन्य जेलों के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। शासन से आदेश मिलने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें नैनी जेल से रवाना किया। पुलिस लाइन से फोर्स आने के बाद सभी को जिला पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस तगड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था में उन्‍हें लेकर दूसरी जेल के लिए रवाना हुई। धूमनगंज के गढ़वा गांव निवासी बच्चा पासी उर्फ रूप चंद्र पुत्र कल्लू पासी को जिला कारागार प्रतापगढ़ स्‍थानांतरित किया गया है।

ट्रेलर चालक की गलती से CRPF के सहायक कमांडेंट की हुई थी मौत

हंडिया में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के असिस्‍टेंट कमांडर की मौत हो गई थी। सरिया लदे ट्रेलर के हाईवे पर अचानक लेन बदलने से यह हादसा हुआ था। घायल कार चालक ने यह बात पुलिस को पूछताछ में बताई। उसने बताया कि उसकी कार एक लेन में चल रही थी। आगे ट्रेलर था जो दूसरी साइड में था। उसने ट्रेलर से आगे निकलने की कोशिश की और उसी समय अचानक ट्रेलर चालक ने अचानक अपनी लेन बदल दी और सामने आ गया। कार की स्टेयरिंग को जब तक वह नियंत्रित कर पाता, उसके पहले ही टक्कर हो गई। शुक्रवार को डेड बाडी उनके गृह जनपद को ले जाई गई।

chat bot
आपका साथी