Top Prayagraj News of the day, 11 September 2019, आस्ट्रेलिया में सिडनी की अदालत से योग गुरु स्वामी आनंद गिरि बरी

योग गुरु स्‍वामी आनंद गिरि को आस्‍ट्रेलिया की सिडनी अदालत ने बरी किया। कारोबारी व भाजपा नेता पर फायरिंग आरोपित को पकड़ने को थाने को घेरा गया। हत्‍या में पत्‍नी समेत चार धराए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 07:48 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 11 September 2019, आस्ट्रेलिया में सिडनी की अदालत से योग गुरु स्वामी आनंद गिरि बरी
Top Prayagraj News of the day, 11 September 2019, आस्ट्रेलिया में सिडनी की अदालत से योग गुरु स्वामी आनंद गिरि बरी

प्रयागराज, जेएनएन। योग गुरु स्‍वामी आनंद‍ गिरि को आस्‍ट्र‍ेलिया की सिडनी अदालत ने बरी कर दिया है। उन पर महिलाओं से अमर्यादित आचरण के आरोप था। वहीं एलनगंज में कारोबारी और भाजपा नेता पर गोली चलाने वाले आरोपितों के पकड़े न जाने पर कर्नलगंज थाने का घेराव किया। इसी क्रम में कौशांबी जनपद में करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में सिर कूचकर हत्‍या के मामले में पुलिस ने पत्‍नी समेत चार आरोपितों को पकड़ लिया है। हत्‍या की साजिश पत्‍नी ने ही की थी।

आस्ट्रेलिया में सिडनी की अदालत से योग गुरु स्वामी आनंद गिरि बरी

आस्ट्रेलिया में महिलाओं से अमर्यादित आचरण के आरोपित स्वामी आनंद गिरि को बाइज्जत बरी कर दिया गया है। सिडनी की अदालत ने उन्हें भारत जाने की अनुमति दे दी है। वहां से प्रयागराज में योग गुरु के बरी होने की खबर आई तो खुशी का माहौल छा गया है। आनंद गिरि छह मई से आस्ट्रेलिया में थे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि की रिहाई की खबर दी। उन्होंने कहा है कि सच की हमेशा जीत होती है। उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया में दो महिलाओं से अमर्यादित आचरण के आरोपित आनंद गिरि आज सिडनी कोर्ट से बाइज्जत बरी हुए हैं।

कारोबारी पर फायरिंग के आरोपित की गिरफ्तारी को थाने घेरा

शहर के एलनगंज इलाके में मंगलवार की देर रात रंगदारी नहीं देने पर भाजपा से जुड़े कारोबारी दीपू साहू से मारपीट और फायरिंग के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को कर्नलगंज थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया गया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर घेराव समाप्त हुआ। इस मामले में आरोपित के खिलाफ दो लोगों ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा नेता व कारोबारी दीपू साहू की एलनगंज चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान है। आशीष यादव उर्फ नाटे ने रंगदारी न देने पर मारपीट की और फायर किया। लेकिन दीपू बाल-बाल बच गए।

बहोरे की हत्‍या सुपारी देकर पत्नी ने ही कराया था, चार गिरफ्तार

कौशांबी जनपद में करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में सिर कूचकर की गई बहोरे लाल की हत्या उसकी पत्नी ने ही सुपारी देकर करवाई थी। प्रेमी व पत्नी समेत उनके इशारे पर कत्ल करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का पटाक्षेप किया। सभी को जेल भेज दिया गया है। आठ सितंबर को ससुर खदेरी नदी के समीप बहोरे की लाश मिली थी। सरायअकिल के डहिया गांव से रानी देवी दूसरे दिन करारी थाने पहुंची और पहचान अपने पति बहोरेलाल के रूप में की। दक्खिनी लाल का बहोरे लाल की पत्नी रानी से अवैध संबंध था। इसे लेकर वह रानी को बहोरे लाल प्रताडि़त करता था। रानी के कहने पर उसने बहोरे लाल के साथ मजदूरी करने वाले मेवालाल पुत्र लुसरू व गुलफूल को 50 हजार रुपये की सुपारी देने की बात कहकर हत्या का प्लान बनाया।

chat bot
आपका साथी