Top Prayagraj News of the day, 10 September 2019, मोहर्रम पर पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री, ताजिया को दिया कांधा

मोहर्रम के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नकवी अपने पैतृक गांव पहुंच ताजिया को कांधा दिया और करबला में जियारत की। मोहर्रम अकीदत से मनाया गया। हादसे में वाहन चालक की मौत व एक जख्‍मी हुआ।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 07:18 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 10 September 2019, मोहर्रम पर पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री, ताजिया को दिया कांधा
Top Prayagraj News of the day, 10 September 2019, मोहर्रम पर पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री, ताजिया को दिया कांधा

प्रयागराज, जेएनएन। मोहर्रम पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने पैतृक गांव सरायममरेज के भदरी गांव पहुंचे। उन्‍होंने ताजिया को कंधा दिया और करबला में पहुंचकर जियारत की। वहीं शहर और ग्रामीण क्षेत्र में मोहर्रम अकीदत के साथ मनाया गया। इसी क्रम में नवाबगंज में हंडिया-कोखराज हाईवे पर कौडि़हार बाजार के सामने बाईपास पर खड़े ट्रक में टकराने से डाक पार्सल डीसीएम वाहन के खलासी की मौत हो गई जबकि चालक जख्‍मी हो गया।

मोहर्रम पर पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री, ताजिया को दिया कांधा

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मोहर्रम पर सराय ममरेज, प्रतापपुर स्थित अपने पैतृक गांव भदारी पहुंचे। उन्होंने वहां करबला पहुंच कर अकीदत के साथ जियारत की। साथ ही परंपरागत ढंग से निकलने वाले ताजिया को कांधा दिया। केंद्रीय मंत्री नकवी अपने पैतृक गांव जब पहुंचे तो उनसे मिलने वालों की काफी भीड़ रही। सभी उनसे मिलने, बातचीत करने और अपनी समस्याओं से उन्हें रूबरू कराने के लिए बेकरार दिखे। नकवी ने लोगों का हालचाल लिया। इसके बाद अन्य लोगों से मुलाकात करने के बाद वह मोहर्रम के पर्व पर परंपरागत ढंग से निकलने वाले तालिया को कांधा दिया। फूल चढ़ाए और शीश नवाए। केंद्रीय मंत्री ताजिया जुलूस के साथ करबला भी पहुंचे।

अकीदत के साथ निकाला गया ताजिया का जुलूस, उमड़ी भीड़

मोहर्रम की दसवीं तारीख को इलाके से ताजिये का जुलूस निकाला गया। जुलूस कदीमी रास्तों से निकला। इसमें हुसैन के शैदाइयों ने मातम व सीनाजनी की। रास्ते भर या अली या हुसैन के नारे लगते रहे। जुलूस विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए कर्बला पहुंचा, जहां ताजिये के फूल को दफन कर इसाले सवाब के लिए दुआ की गई। वहां हजारों की भीड़ जुटी रही। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में दिन भर सड़कों पर मोहर्रम के जुलूस निकलते रहे। जुलूस में करतब भी दिखाते युवा चल रहे थे। करबला में ताजिया के फूल को दफन किया गया। वहां हजारों की भीड़ जुटी रही।

सड़क हादसे में डाक पार्सल वाहन के खलासी की मौत, चालक जख्मी

नवाबगंज थाना में हंडिया-कोखराज हाईवे पर कौडि़हार बाजार के सामने के बाईपास पर ओवरटेक करने के प्रयास में डाक पार्सल डीसीएम वाहन खड़े ट्रक में टकरा गया। हादसे में डीसीएम के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जख्मी चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सोमवार को भी इसी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गई थी। डाक पार्सल डीसीएम वाहन बिहार के सासाराम से दिल्ली जा रहा था। वाहन चालक अवनीश कुमार फीरोजाबाद जिले के खैरगंज थाना क्षेत्र के निगऊं है। वहीं फीरोजाबाद के जवाली कला निवासी सम्मान सिंह 35 खलासी था।

chat bot
आपका साथी