प्रयागराज से बाहर जाना है तो यह खबर जरूर पढ़े, लिच्छवी समेत तीन जोड़ी ट्रेनें 11 से 22 मार्च तक रहेंगी निरस्त

एनसीआर के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसलिये 11 से 22 मार्च तक कुछ गाडिय़ों का निरस्तीकरण के अलावा मार्ग परिवर्तन व री शेड्यूल किया गया है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:35 PM (IST)
प्रयागराज से बाहर जाना है तो यह खबर जरूर पढ़े, लिच्छवी समेत तीन जोड़ी ट्रेनें 11 से 22 मार्च तक रहेंगी निरस्त
11 से 22 मार्च तक सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

प्रयागराज,जेएनएन। रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के संचालन को लेकर नोटिस जारी किया है। 11 से 22 मार्च तक सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

ये ट्रेने रहेंगी निरस्‍त

04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का संचालन 11 से 19 मार्च तक नहीं होगा। वापसी में 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी 10 से 18 मार्च तक, 05548 एलटीटी-रक्सौल प्रत्येक बुधवार को 10 से 17 मार्च तक, 05547 रक्सौल-एलटीटी प्रत्येक सोमवार 15 से 22 मार्च तक, 05267 रक्सौल-एलटीटी स्पेशल 13 मार्च को और 05268 एलटीटी-रक्सौल स्पेशल 15 मार्च को निरस्त रहेगी।

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का होना है काम

एनसीआर के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसलिये 11 से 22  मार्च तक कुछ गाडिय़ों का निरस्तीकरण के अलावा मार्ग परिवर्तन व री शेड्यूल किया गया है।

आठ मार्च से एक अप्रैल तक त्रिवेणी एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों को आठ मार्च से एक अप्रैल तक निरस्त कर दिया है। 05074 टनकपुर-सिंगरौली आठ से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी। 05076 टनकपुर-शक्तिनगर नौ से 30 मार्च तक, 05073 सिंगरौली-टनकपुर नौ मार्च से एक अप्रैल तक और 05075 शक्तिनगर से टनकपुर तक 10 से 31 मार्च तक संचालन नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी