सपा के राष्‍ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार कौशांबी में बोले-किसान विरोधी है भाजपा सरकार

सपा के राष्‍ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कहा कि गरीब मजदूर और किसानों को कोरोना वायरस संक्रमण काल में आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सपा नेता मंगलवार को कौशांबी दौरे पर थे। उन्‍होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग बैठक भी की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 03:31 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 03:32 PM (IST)
सपा के राष्‍ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार कौशांबी में बोले-किसान विरोधी है भाजपा सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने मंगलवार को कौशांबी का दौरा किया। सरकार को किसान विरोधी बताया।

प्रयागराज, जेएनएन। इन दिनों समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार इन दिनों प्रदेश भ्रमण पर हैं। मंगलवार को उन्‍हांने कौशांबी जिले का दौरा किया। सिराथू और चायल क्षेत्र के दौरा के दौरान तेरहमील भी पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्‍होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि सरकार किसान विरोधी है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है। गरीब, मजदूर और किसान बेहाल व परेशान हैं।

बोले-किसान, मजदूर व गरीब परेशान हैं पर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया

सपा के राष्‍ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कहा कि गरीब, मजदूर और किसानों को कोरोना वायरस संक्रमण काल में आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, बल्कि उन्हें बेवकूफ बनाकर उनके निजी आर्थिक आजादी को तोड़ने का काम किया है। सरकार किसान विरोधी है इसने जुमले बाजो की फौज खड़ी कर रखी है। उन्‍होंने कहा कि इस बार जनता उन्हें करारा जवाब देगी।

सिराथू में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग बैठक की

विकास खंड सिराथू क्षेत्र में सपा नेता अखिलेश कटियार ने पार्टी की नीतियों को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक की। भाजपा की नीतियों का जोरदार विरोध किया। कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार लूट चरम पर है। कौशांबी दौरे के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव, आनंद मोहन पटेल अनिल सिंह उर्फ रिंकू राजेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार अखिलेश कटियार ने उदहिन खुर्द भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

chat bot
आपका साथी