Maghi Purnima : भारी वाहनों की शहर में बंद हुई इंट्री, तीन दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन Prayagraj News

शनिवार सुबह आठ बजे से भारी वाहनों की नोइंट्री शुरू हो गई है। रूट डायवर्जन की यह व्‍यवस्‍था सोमवार की रात 10 बजे तक लागू रहेगी। माघी पूर्णिमा के स्नान को लेकर रूट डायवर्जन हुआ है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 12:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 12:13 PM (IST)
Maghi Purnima : भारी वाहनों की शहर में बंद हुई इंट्री, तीन दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन Prayagraj News
Maghi Purnima : भारी वाहनों की शहर में बंद हुई इंट्री, तीन दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। माघी पूर्णिमा रविवार को है। इस स्‍नान पर्व को लेकर नोइंट्री और रूट डायवर्जन शनिवार सुबह आठ बजे से लागू हो गया है। नोइंट्री सोमवार की रात दस बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान भारी वाहन शहर की सीमा में तीन दिन तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हम आपको यहां यह भी बताएंगे कि किन रास्तों से आप माघ मेला क्षेत्र पहुंचें, इन स्थानों पर वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे और अमुक रास्ते से स्नान करने के बाद अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। आइए पढ़ते हैं खबर।

इन स्थानों पर रहेगा नोइंट्री प्वाइंट

पुलिस चौकी बमरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाइपास, नवाबगंज बाइपास, फाफामऊ पार्क तिराहा, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट।

माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु इन स्थानों पर कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग

माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन माघ मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थल प्लाट नंबर 17, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल की पार्किंग में, पांटून पुल वर्कशाप और गल्ला मंडी दारागंज में पार्क कर सकते हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे पर मीरजापुर व रीवा की ओर से आने वाले वाहन लेप्रोसी चौराहा के बगल नव प्रयागम पार्किंग, जौनपुर वाराणसी से आने वाले वाहन कटका तिराहा से डायवर्ट होकर चीनी मिल पार्किंग, कानपुर की ओर से आने वाले वाहन सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज और लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन कर्नलगंज इंटर कॉलेज में पार्क कराए जाएंगे।

इन मार्गों से श्रद्धालुओं की संगम से वापसी होगी

श्रद्धालु संगम से वापसी के लिए अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग मार्ग से जगदीश रैंप मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग (फोर्ट चौराहा) से परेड क्षेत्र व पार्किंग स्थल पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी