CoronaVirus : कोटा से आए 48 छात्रों की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव Prayagraj News

अब तक जिले में कुल 629 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 86 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन हैं। सभी की स्थिति सामान्य है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 05:08 PM (IST)
CoronaVirus : कोटा से आए 48 छात्रों की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव Prayagraj News
CoronaVirus : कोटा से आए 48 छात्रों की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। राजस्थान के कोटा से आने वाले 48 छात्रों का रैपिड डायग्नोस्टिक किट से परीक्षण किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से महकमे ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा मंगलवार को कुल 47 सैंपल लिए गए। इनमें से 16 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 कोविड अस्‍पताल का कराया गया सैनिटाइजेशन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि इन जांच के अलावा डीएम कैंप कार्यालय, एनआइसी, संगम सभागार, कोविड-19 नियंत्रक कक्ष, अपर जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत कई अन्य जगहों पर सैनिटाइजेशन कराया गया। इसके अलावा सीएचसी कोटवा बनी में भी सैनिटाइजेशन कराया गया और वहां पर ताला बंद कर दिया गया। वहां तैनात डॉक्टरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

86 लोग हैं इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में

सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में कुल 629 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 86 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन हैं। सभी की स्थिति सामान्य है। अब तक पूरे जनपद में आशा कार्यकर्ताओं की ओर से 301977 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

डॉ. एसपीएस चौहान को नोटिस

सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि न्यूरोसर्जन डॉक्टर एसपीएस चौहान को नोटिस दी गई है। उन पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर मरीजों की जांच करने का आरोप है। यदि दोबारा ऐसा हुआ तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सीएमओ ने बताया कि अब कोरोना की जांच लाल पैथोलॉजी एवं पैथकाइंड लैब से भी करा सकते हैं। मंगलवार को उसे अधिकृत कर दिया गया। इच्छुक लोग निर्धारित शुल्क जमा करके जांच करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी