बदइंतजामी से अव्यवस्था, दो कार्मिक बेहोश

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल केपी इंटर कॉलेज मैदान में अव्यवस्था हाव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 06:43 PM (IST)
बदइंतजामी से अव्यवस्था, दो कार्मिक बेहोश
बदइंतजामी से अव्यवस्था, दो कार्मिक बेहोश

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल केपी इंटर कॉलेज मैदान में अव्यवस्था हावी रही। बदइंतजामी ऐसी रही कि ड्यूटी पर आए महिला व पुरुष कर्मचारियों का हाल बेहाल रहा। भीड़ व गर्मी बढ़ने पर दो लोग गश खाकर गिर पड़े, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इंटर कालेज के मैदान में वैसे तो अधिकारी और कार्मिकों का आना सुबह से शुरू हो गया था लेकिन 10 बजे तक सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन ड्यूटी बताने का काउंटर हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक ही बनाया गया था। पहले सबको ड्यूटी चार्ट पर हस्ताक्षर करना था लेकिन इसके लिए भी सिर्फ एक काउंटर बनाया गया था। इससे लाइन लंबी होती गई। दोपहर 12 बजे के लगभग भीड़ अधिक हो गई और काउंटरों पर कार्मिक टूट पड़े तो अकबर अली (52) बेहोश हो गए। उन्हें एंबुलेंस से एसआरएन अस्पताल भेजा गया। इसके बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई, कुछ लोगों ने ड्यूटी की पर्चियां लूट लीं। थोड़ी देर बाद एक अन्य कार्मिक विजय कुमार (56) गश खाकर गिर पड़े। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां स्थिति सामान्य होने पर उन्हें वापस भेजा गया।

chat bot
आपका साथी