कोरोना काल में अब दोबारा पैसेंजर ट्रेनें चलाने की तैयारी, जल्द मिलेगी हरी झंडी, Prayagraj news

अभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है लेकिन इनमें आरक्षित टिकट पर ही लोग यात्रा कर सकते हैं। जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति की काफी समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 07:00 AM (IST)
कोरोना काल में अब दोबारा पैसेंजर ट्रेनें चलाने की तैयारी, जल्द मिलेगी हरी झंडी, Prayagraj news
अब पैसेंजर ट्रेन भी चलाने के लिए एनसीआर मुख्यालय स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रयागराज, जेएनएन।  रेलवे बोर्ड की ओर से जनरल टिकट की बिक्री की अनुमति मिल चुकी है। अब पैसेंजर ट्रेन भी चलाने के लिए एनसीआर मुख्यालय स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन पैसेंजर ट्रेन संचालन में अहम होगा क्योंकि इन ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है।  

अभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है, लेकिन इनमें आरक्षित टिकट पर ही लोग यात्रा कर सकते हैं। जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति की काफी समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है। एनसीआर में अब तक मेल या एक्सप्रेस बनाकर स्पेशल गाडिय़ां चलाई जा रही हैं। रेलवे बोर्ड ने एनसीआर समेत सभी जोन को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि महाप्रबंधक शारीरिक दूरी मानक का पालन कराते हुए जनरल टिकट की बिक्री का निर्देश दे सकते हैं। हालांकि इस निर्देश से इतर यह भी है कि एनसीआर में पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जा रही है। 

अभी वेटिंग पर नहींं कर सकते सफर 

फिलहाल स्पेशल ट्रेनों के जनरल क्लास में सेकेंड सीटिंग (टू-एस) की व्यवस्था है और क्षमता के अनुसार ही यात्री ले जा रहे है। वेटिंग वाले भी यात्रा नहीं कर सकते हैं। अब रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक यात्री (विपणन प्रथम) विपुल सिंघल ने आदेश जारी कर दिया है। पैसेंजर टे्रन चलाने का आदेश एनसीआर मुख्यालय में मिलने के बाद ही इस सर्कुलर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। पैसेंजर ट्रेन संचालन के लिए तैयारी आंतरिक स्तर पर जारी है। 

मेला यात्रियों से सरचार्ज पर असमंजस

वहीं, माघ मेला 2021 के दौरान प्रयागराज से आने और जाने वाले रेल यात्रियों से सरचार्ज लिया जाएगा अथवा नहीं। इस पर असमंजस की स्थिति है। सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह के मुताबिक, बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।

जनरल टिकट की बिक्री को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से हाल ही में सर्कुलर भेजा गया है। पैसेंजर चलाने को लेकर मुख्यालय में तैयारी की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। 

- मोहित चंद्रा, मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज

chat bot
आपका साथी