Prayagraj Lockdown Day 14 : आटा, दाल, चीनी, घी-तेल आदि की फुटकर कीमत नियंत्रित Prayagraj News

Prayagraj Lockdown Day 14 प्रयागराज में किल्‍लत खत्‍म होने के बाद अब दाल चना और मटर जौनपुर मछलीशहर शाहगंज आजमगढ़ देवरिया फैजाबाद गोंडा भी भेजी जाने लगी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 09:34 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 09:34 AM (IST)
Prayagraj Lockdown Day 14 : आटा, दाल, चीनी, घी-तेल आदि की फुटकर कीमत नियंत्रित Prayagraj News
Prayagraj Lockdown Day 14 : आटा, दाल, चीनी, घी-तेल आदि की फुटकर कीमत नियंत्रित Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। लॉकडाउन के कारण पिछले सप्ताह के शुरू तक शहर में खाद्य सामग्रियों की भारी किल्लत हो गई थी, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इससे थोक के साथ ही फुटकर में भी आटा, दाल, चीनी, घी-तेल आदि सामानों की कीमतें नियंत्रित हुई हैं। वहीं, खाद्य सामग्रियों की भरपूर आपूर्ति होने से कई आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई दूसरे जिलों में भी की जाने लगी है। इससे थोक व्यापारियों को भी कुछ राहत मिली है।

आपूर्ति व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ गई है

शहर की थोक मंडी मुट्ठीगंज में अरहर, चना, मटर की दाल, खड़ा चना और मटर नागपुर, मध्य प्रदेश, कटनी, भाटानारा से पर्याप्त मात्रा में आने लगी है। इधर, आटा भी स्थानीय फ्लोर मिलों के अलावा फतेहपुर से प्रतिदिन औसतन चार-पांच ट्रक आ रहा है। इससे आपूर्ति व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ गई है। आलम यह है कि चार-पांच दिनों से थोक मंडी में फुटकर व्यापारियों और खरीदारों की भी लगभग 35-40 फीसद कमी हो गई है। ऐसे में थोक कारोबारियों ने अरहर, चना, मटर की दाल, खड़ा चना, मटर आदि सामग्रियां जौनपुर, शाहगंज, मछलीशहर, आजमगढ़, देवरिया, फैजाबाद, गोंडा आपूर्ति करना शुरू कर दिया है।

रेट निर्धारित होने के बाद कालाबाजारी पर काफी नियंत्रण

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी और मंत्री गोपालजी केसरवानी का दावा है कि प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्रियों का रेट निर्धारित होने के बाद कालाबाजारी पर काफी नियंत्रण लगा है। पर्याप्त आपूर्ति होने से पहले की तरह दूसरे जिलों को भी सामान सप्लाई किया जाने लगा है।

chat bot
आपका साथी