By-Poll : प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के नौ इंटर कॉलेजों में बनाया गया पोलिंग बूथ Prayagraj News

प्रतापगढ़ जनपद के सदर सीट पर उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। नौ इंटर कॉलेजों को पोलिंग के लिए तैयार किया गया है। यहां पोलिंग बूथ बनाया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 10:52 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 10:52 AM (IST)
By-Poll : प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के नौ इंटर कॉलेजों में बनाया गया पोलिंग बूथ Prayagraj News
By-Poll : प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के नौ इंटर कॉलेजों में बनाया गया पोलिंग बूथ Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में सदर विधानसभा क्षेत्र के हो रहे उप चुनाव में शहर समेत आस-पास के नौ कॉलेजों में बूथ बनाया गया है। इन कालेजों के प्रधानाचार्यों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

इन कॉलेजों में बनाया गया है पोलिंग बूथ

शहर के अब्दुल कलाम इंटर कालेज में कक्ष संख्या 15 से 20 तक, राजकीय इंटर कालेज में कक्ष संख्या 14 से 17 तक,  केपी इंटर कालेज में कक्ष संख्या एक व दो, राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा संख्या 14, विज्ञान कक्ष, मीटिंग हाल, तिलक इंटर कालेज में कक्ष संख्या 18 से 21 तक, पीबी इंटर कालेज में कक्षा संख्या 14 से 16 तक,  पीबी डिग्री कालेज में कक्ष संख्या 10 व 11, बीपीएड में कक्षा संख्या एक व दो, इंटर कालेज संडवा चंद्रिका में कक्ष संख्या एक से तीन तक, सुखनंदन प्रसाद इंटर कालेज में पूर्वी कक्ष व पश्चिमी कक्ष को बूथ बनाया गया है। इसके अलावा इंटर कालेज रामनगर में बूथ बनेगा। डीआइओएस एसपी ङ्क्षसह ने इन कालेजों के प्रधानाचार्यों को बूथों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

एआइएमआइएम प्रत्याशी समेत तीन पर केस दर्ज

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एआइएमआइएम प्रत्याशी समेत तीन लोगों पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसपी अभिषेक ङ्क्षसह ने आइटीबीपी के जवानों के साथ वाहनों की चेङ्क्षकग का अभियान चलाया था। भंगवा चुंगी चौराहे पर एआइएमआइएम प्रत्याशी का पोस्टर, बैनर लगाए सफारी और कार को एसपी ने रोक लिया था। कार चालक के परमीशन न दिखाने पर एसपी ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया। इस मामले में एआइएमआइएम प्रत्याशी इसरार और दोनों गाड़ी के चालकों पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल सुरेंद्र नाथ ने बताया कि एआइएमआइएम प्रत्याशी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी