Poisonous Liquor Death Case : प्रयागराज में जहरीली शराब से मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या, सात की हो चुकी है मौत

Poisonous Liquor Death Case फूलपुर के अमिलिया और आसपास के गांवों में गुरुवार-शुक्रवार शाम कई लोगों ने जहरीली शराब पी थी। इसमें शुक्रवार को पांच लोगों को मौत हो गई थी जबकि शनिवार को दो और लोगों दम तोड़ा था। वहीं 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 09:28 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 09:28 AM (IST)
Poisonous Liquor Death Case : प्रयागराज में जहरीली शराब से मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या, सात की हो चुकी है मौत
जहरीली शराब पीने से प्रयागराज के फूलपुर में अब तक सात मौतें हो चुकी हैं। कई अस्‍पताल में भर्ती हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराए गए 19 लोगों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इसमें एक शख्स को डॉक्टरों ने वेंटीलेटर पर रखा है। इस आधार अधिकारी मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जता रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों की हालत खराब नहीं थी, इसके बावजूद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम गांव-गांव पहुंचकर ऐसे लोगों को ट्रेस किया है, जिन्होंने देशी शराब के ठेके से लेकर पी थी। ऐसे सभी अधेड़ और युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिन्होंने शराब का सेवन किया था।

19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

फूलपुर तहसील के अमिलिया और आसपास के गांवों में गुरुवार-शुक्रवार शाम कई लोगों ने जहरीली शराब पी थी। इसमें शुक्रवार को पांच लोगों को मौत हो गई थी, जबकि शनिवार को दो और लोगों दम तोड़ा था। वहीं, 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में अगरापट्टी निवासी महेंद्र कुमार, अरवासी गांव के बसंतलाल, शंभू नाथ मौर्य, राजबहादुर गौतम, राजेश गौड़ समेत कई अन्य के नाम शामिल हैं।

पुलिस ने नामजद सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है

मामले में आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप की तहरीर पर देशी शराब दुकान की अनुज्ञापी संगीता जायसवाल, उसके पति श्याम बाबू समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गया था। पुलिस ने नामजद सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए सभी आरोपितों को रविवार शाम तक जेल भेजने की बात कही जा रही है। वहीं, इस घटना से गांव में गम और गुस्से का माहौल है। बवाल की आशंका पर फोर्स तैनात की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद मामले में जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक समेत कुल आठ लोगों को निलंबित किया जा चुका है। इसमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी