दो माह से नहीं जमा हो रहा ऑनलाइन गृहकर, एक महीने और रहेगी समस्या

निर्धारित 60 करोड़ रुपये लक्ष्‍य के सापेक्ष नगर निगम 33 करोड़ रुपये ही गृहकर जमा करवा सका है। दो माह से ऑनलाइन गृहकर नहीं जमा हो रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:44 PM (IST)
दो माह से नहीं जमा हो रहा ऑनलाइन गृहकर, एक महीने और रहेगी समस्या
दो माह से नहीं जमा हो रहा ऑनलाइन गृहकर, एक महीने और रहेगी समस्या

प्रयागराज : केंद्र और प्रदेश सरकारें भले हर सरकारी व्यवस्था को ऑनलाइन करने पर जोर दे रही हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन इसके प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। निगम में दो महीने से ऑनलाइन गृहकर व्यवस्था ठप है फिर भी इस व्यवस्था को शुरू करने को लेकर सक्रियता नहीं दिख रही है। लिहाजा, लोगों को गृहकर जमा करने के लिए निगम मुख्यालय अथवा जोनल कार्यालय जाना पड़ रहा है। वहीं 60 करोड़ रुपये निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 33 करोड़ रुपये ही गृहकर जमा हुआ है।

  पहले गृहकर संबंधी सॉफ्टवेयर का संचालन एनआइसी लखनऊ से हो रहा था। भवन स्वामियों के नाम, मकान नंबर, मूल्यांकन आदि में गड़बड़ी होने की दशा में उसमें सुधार होने में काफी वक्त लग जाता था। इसकी शिकायत शासन में हुई तो नगर विकास मंत्री मनोज कुमार सिंह ने दो महीने पहले एनआइसी सॉफ्टवेयर को बंद कर निगम को खुद का नया सॉफ्टवेयर तैयार कराने का लिखित आदेश जारी कर दिया। ऐसी दशा में 14 सितंबर से सॉफ्टवेयर बंद कर दिया गया। बहरहाल, निगम ने मैन्युअली गृहकर जमा करने की व्यवस्था बहाल कर ली लेकिन नया सॉफ्टवेयर तैयार न होने से ऑनलाइन गृहकर जमा नहीं हो पा रहा है।

3121 भवन स्वामियों ने जमा किए ऑनलाइन हाउस टैक्स :

इस वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से 14 सितंबर के पहले तक कुल 3121 भवन स्वामियों ने ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा किए। ऑनलाइन 6.64 करोड़ रुपये जमा हुए, जो कुल जमा टैक्स का करीब 20 फीसद है।

नया सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए टेंडर हो गया है। टेंडर में कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया है। फाइनेंसियल बिड खोली जानी है। जल्द टेंडर फाइनल कर दिया जाएगा। फिर भी सॉफ्टवेयर तैयार होने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा।

-पीके मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी