Allahabad University के कार्यवाहक कुलपति को HRD मंत्रालय की नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण Prayagraj News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति लगातार नीतिगत लगातार फैसले लेते रहे। हालांकि यह निर्णय लेने का अधिकार स्थायी कुलपति को है कार्यवाहक कुलपति को नहीं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 09:23 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 09:23 AM (IST)
Allahabad University के कार्यवाहक कुलपति को HRD मंत्रालय की नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण Prayagraj News
Allahabad University के कार्यवाहक कुलपति को HRD मंत्रालय की नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आरआर तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी की है। ई-मेल के जरिए भेजे गए नोटिस में उनसे पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसकी पुष्टि मंत्रालय के अधिकारियों ने की है।

अधिकार नहीं फिर भी कार्यवाहक कुलपति लगातार फैसले लेते रहे

इविवि के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आरआर तिवारी को पूर्व में भी मंत्रालय ने नोटिस भेजकर केवल रुटीन कार्य करने का निर्देश दिया था। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार स्थायी कुलपति को है, कार्यवाहक कुलपति को नहीं। इसके बावजूद वह लगातार फैसले लेते रहे। इसकी शिकायत मंत्रालय से की गई। इस पर मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए प्रोफेसर तिवारी से जवाब-तलब किया।

पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्थायी कुलपति के लिए सर्च कमेटी के सदस्यों का नाम न तय किए जाने, पिछले दिनों इविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) को डिग्री देने पर रोक लगाने, जेके इंस्टीट्यूट में एमसीए पाठ्यक्रम बंद करने समेत कुछ अन्य मामलों को लेकर पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

इविवि के पीआरओ ने नोटिस मिलने से किया इंकार

इस संबंध में इविवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शैलेंद्र मिश्र का कहना है कि मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई नोटिस नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी