न पार्किंग स्थल और न ही सिग्नल, फिर भी स्‍कूटी का हो गया 5500 रुपये का चालान, जानें क्‍या है मामला

बिना बात के स्‍कूटी का चालान कटने से भुक्‍तभोगी ने संभागीय परिवहन विभाग के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए पूरे मामले की शिकायत की तो महकमे में हड़कंप मच गया। आश्वासन दिया गया है कि गलत तरीके से किए गए चालान काे रद किया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 03:35 PM (IST)
न पार्किंग स्थल और न ही सिग्नल, फिर भी स्‍कूटी का हो गया 5500 रुपये का चालान, जानें क्‍या है मामला
प्रयागराज के नैनी में गलत तरीके से वाहन चालान का अनोखा मामला सामने आया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। यातायात विभाग की आए दिन लापरवाही सामने आती रहती है। कार के नंबर पर बाइक का चालान, बाइक के नंबर पर कार का चालान जैसे मामले आते रहते हैं। वहीं प्रयागराज में वाहन चालान का अनोखा केस नजर आया। ताजा मामला नैनी इलाके का है। यहां न तो कोई पार्किंग स्थल है और न ही सिग्नल की व्यवस्था है। इसके बावजूद प्रतियोगी छात्रा की स्कूटी का नो पार्किंग और खराब नंबर प्लेट के कारण चालान काट दिया गया। जुर्माना भी 5500 रुपये का लगाया गया है। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद छात्रा ही नहीं उसके घरवाले भी अवाक हैं।

नैनी में शंकरढाल के पास किया गया चालान

नैनी बाजार निवासी महेश केसरवानी उर्फ गप्पू की पुत्री मानसी गुरुवार शाम को अपने चचेरे भाई सनी के साथ स्कूटी से शंकरढाल के पास किसी काम से गई थी। यहां से वापस घर लौटी तो मोबाइल पर आए मैसेज को देखा। मैसेज यातायात विभाग से भेजा गया था। स्कूटी की पीछे से ली गई फोटो भी थी। इसमें लिखा था कि नो पार्किंग व फाल्टी नंबर प्लेट के तहत पांच हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। छात्रा का कहना है कि किसी यातायात पुलिसकर्मी ने स्कूटी का पीछे से मोबाइल पर फोटो खींच लिया और चालान कर दिया।

मुख्यमंत्री से भी की गई शिकायत

सनी किला कर्मी है। उसका कहना है कि गुरुवार शाम वह शंकरगढ़ के पास चचेरी बहन मानसी को लेकर चाट खाने गया था। स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी की थी। उसका कहना है कि नैनी इलाके में कहीं भी पार्किंग स्थल नहीं है। यातायात विभाग ने कोई सिग्नल भी नहीं लगवाया है। ऐसे में यह चालान जबरन किया गया है। सनी ने बताया कि स्कूटी चाचा महेश केसरवानी के नाम है। उसकी चचेरी बहन ने मुख्यमंत्री, जिले के अधिकारियों के साथ ही संभागीय परिवहन विभाग के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए शिकायत की है। जबरन किए गए चालान को रद करने और कार्य में लापरवाही बरतने वाले यातयात कर्मी से जवाब तलब किया जाए।

टि्वटर पर किया टैग तो आरटीओ विभाग ने लिया संज्ञान

विभाग के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए पूरे मामले की शिकायत करने से महकमे में हड़कंप मच गया। शुक्रवार दोपहर महेश केसरवानी के पास संभागीय परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने फोन कर कार्यालय बुलाया है। आश्वासन दिया गया है कि गलत तरीके से किए गए चालान काे रद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी