Magh Mela 2021: छठ पर्व के बाद प्रयागराज में माघ मेले के काम में आएगी तेजी, तैयारी के लिए समय कम

Magh Mela 2021 कोरोना संक्रमण के बीच लगातार त्योहार पड़ने के कारण माघ मेला का कार्य भी प्रभावित हुआ। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार माघ मेला का आयोजन नहीं होने की संभावना थी। जब शासन ने इस ओर हरी झंडी दी तो तैयारी की प्रक्रिया शुरू की गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 10:56 AM (IST)
Magh Mela 2021: छठ पर्व के बाद प्रयागराज में माघ मेले के काम में आएगी तेजी, तैयारी के लिए समय कम
प्रयागराज में माघ मेला की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। माघ मेला 2021 शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। आधा नवंबर बीतने के बाद अब डेढ़ माह से कम का समय बचा है। ऐसे में माघ मेला की तैयारी एक चुनौती बन गई है। छठ पूजा के बाद इस कार्य में तेजी लाई जाएगी। एक तौर पर युद्धस्तर पर कार्य होगा। चकर्ड प्लेटें, पॉल्टून पुल, बिजली, पानी के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके लिए अफसरों ने भागदौड़ भी तेज कर दी है।

लगातार पड़ गए त्योहार से बाधित हुआ कार्य

कोरोना संक्रमण के बीच लगातार त्योहार पड़ने के कारण माघ मेला का कार्य भी प्रभावित हुआ। पहले संभावना जताई जा रही थी कि शायद कोरोना संक्रमण के कारण इस बार माघ मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन जब शासन ने इस ओर हरी झंडी दी तो तैयारी की प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें भी कुछ समय लग गया।

नवंबर के अंत तक हो जाता था आधा काम

माघ मेला का आयाेजन जब भी होता है, उसके तीन माह पहले से तैयारी शुरू हो जाती है। टेंडर आदि की प्रक्रिया निपटा ली जाती थी। जिस कारण नवंबर समाप्त होते-होते करीब-करीब आधा काम हो जाता था, लेकिन इस बार इसमें देरी हुई, जिस कारण अभी तक माघ मेला का कार्य पूरी तौर पर शुरू नहीं हो सका है।

मंत्री और अफसर करेंगे निरीक्षण

माघ मेला की तैयारियों को लेकर जल्द ही प्रदेश के मंत्री और बड़े अफसर यहां का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने तरीके से तैयारी शुरू कर दी है। किसी को मंत्री या अफसर की फटकार न सुननी पड़े, इसके लिए समय पर पूरा काम निपटाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

chat bot
आपका साथी