शराब कारोबार : एक माह में आबकारी विभाग को करोड़ों के राजस्व का नुकसान, वजह है यह Prayagraj News

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री में रिकार्ड कमी आई है। कारोबार बंद होने व कमाई घटने से तमाम शौकीनों ने शराब से दूरी बना ली है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 03:24 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 09:53 AM (IST)
शराब कारोबार : एक माह में आबकारी विभाग को करोड़ों के राजस्व का नुकसान, वजह है यह Prayagraj News
शराब कारोबार : एक माह में आबकारी विभाग को करोड़ों के राजस्व का नुकसान, वजह है यह Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हुआ। लॉकडाउन में दुकानें भी बंद रहीं और लोग भी घरों में ही रहे। कुछ भी हो, कोरोना वायरस ने शराब के शौकीनों की बोतल से दूरी बना दी है। जी हां, पिछले एक माह में मिले आंकड़े तो इसी ओर इशारा करते हैं। 

आबकारी विभाग के राजस्व को तगड़ा झटका

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री में रिकार्ड कमी आई है। कारोबार बंद होने व कमाई घटने से तमाम शौकीनों ने शराब से दूरी बना ली है। इसके चलते आबकारी विभाग के राजस्व को तगड़ा झटका लगा है। एक महीने की बिक्री का रिकार्ड निकालने पर आबकारी अधिकारी उस वक्त चौंक पड़े, जब पता चला कि मई में करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है। 

आमदनी घटना भी कारण

मदिरा की बिक्री में गिरावट आने के पीछे आर्थिक मंदी को प्रमुख कारण माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि लोग घरों में ही रहे। आमदनी घटने से लोग शराब का शौक नहीं पाल रहे हैं। 

मई 2019 में शराब बिक्री

देसी - 9,95,665 लीटर

अंग्रेजी -6,67,751 बोतल

बीयर - 21,88,868 केन 

मई 2020 में मदिरा बिक्री

देसी- 7,83,454 लीटर

अंग्रेजी- 4,21,367 बोतल

बीयर- 7,01,245 केन 

खास बातें

- 04 मई को शराब की दुकानों को खोलने का हुआ था निर्णय

- 05 करोड़ से अधिक की बिकी लॉकडाउन बाद पहले दिन शराब

- 60 करोड़ रुपये से ज्यादा प्राप्त हुआ था मई 2019 में राजस्व। 

बिक्री में कितनी आई कमी

32 फीसद देसी शराब की

37 फीसद अंग्रेजी शराब की

68 फीसद बीयर की बिक्री 

जिले में कितनी दुकान

418 देसी

197 अंग्रेजी

188 बीयर

12 मॉडल शॉप  

बोले, जिला आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी एसबी मॉडवेल कहते हैं कि लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री में रिकार्ड कमी आई है। पिछले साल की तुलना में इस बार मई में करीब 28 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी