50 मीटर दौड़ में जितेंद्र यादव व ज्योति कुमारी को प्रथम स्थान

प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की 26वीं राज्य स्तरीय खेलकूद वाद-विवाद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई। 50 मीटर दौड़ में जितेंद्र यादव और ज्योति कुमारी अव्‍वल रहीं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 04:06 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 04:06 PM (IST)
50 मीटर दौड़ में जितेंद्र यादव व ज्योति कुमारी को प्रथम स्थान
50 मीटर दौड़ में जितेंद्र यादव व ज्योति कुमारी को प्रथम स्थान

प्रयागराज : नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता के तीसरे दिन 50 मीटर दौड़ में जितेंद्र यादव, ज्योति कुमारी प्रथम स्थान पर रहे।

 प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की 26वीं राज्य स्तरीय खेलकूद, वाद-विवाद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। म्युजिकल चेयर में नरसिंह नंद व प्रियंका ने पहला स्थान हासिल किया। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में मंजरी वर्मा और सौरभ दीक्षित प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह टेबल टेनिस, बैडमिंटन, ऊंची कूद समेत अन्य प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

खुशी और विनय का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ

प्रतापगढ़ में हुई खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पूरा दम लगाकर आगे रहने का प्रयास किया। ईशान पब्लिक स्कूल शुकुलपुर में आयोजित स्पोर्टर्स मीट में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कुर्सी रेस प्रतियोगिता हुई। यलो हाउस ओवरऑल चैंपियन रहा। इसमें खुशी ङ्क्षसह व विनय सरोज विशेष सराहे गए। बच्चों का उत्साहवर्धन प्रबंधक प्रशांत शुक्ल ने किया। इस मौके पर टीआर शुक्ला, डॉ. दिनेश ङ्क्षसह, ऋषिदेव, संदीप, मनीष शुक्ला, रजनीश, सौम्या व एसपी शुक्ला मौजूद रहे।

प्रीती व अनु को नाइटिंगल पुरस्कार से सम्मानित किया

नाजरेथ अस्पताल नर्सिंग स्कूल परिसर में स्नातक उपाधि ग्रहण एवं कैपिंग समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि रहीं डॉ. मधु चंद्रा ने स्नातक छात्राओं को बधाई दी एवं उपाधि प्रदान की। वहीं प्रीती यादव व अनु केएस को नाइटिंगल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अस्पताल के निदेशक रेजिनाल्ड डिसूजा, फादर केके एंटोनी ने सभी का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सिस्टर यूजिन ने छात्राओं को उत्साहवर्धन किया।

chat bot
आपका साथी