Indira Marathon : क्रास कंट्री के सौ धावकों को लकी ड्रा के माध्‍यम से से मिलेगा इनाम Prayagraj News

रेस पूरी करने वाले धावक कूपन जमा कर देंगे। फिर सौ धावकों को लकी ड्रा के जरिए इनाम दिया जाएगा। वरिष्ठ महिला वर्ग में भी पांच महिलाओं को लकी ड्रा के जरिए इनाम दिया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 03:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 03:14 PM (IST)
Indira Marathon : क्रास कंट्री के सौ धावकों को लकी ड्रा के माध्‍यम से से मिलेगा इनाम Prayagraj News
Indira Marathon : क्रास कंट्री के सौ धावकों को लकी ड्रा के माध्‍यम से से मिलेगा इनाम Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इंदिरा मैराथन के साथ आठ किलोमीटर की क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। इसमें 15 से 20 साल के बालक-बालिका भाग लेंगे। इसमें भाग लेने वाले सौ धावकों को लकी ड्रा के माध्यम से इनाम दिया जाएगा। साथ ही पांच महिला धावकों को भी लकी ड्रा से इनाम दिया जाएगा।

क्रास कंट्री दौड़ के लिए सबसे ज्यादा पंजीयन

क्रास कंट्री दौड़ के लिए सबसे ज्यादा पंजीयन कराया जा रहा है। रविवार की शाम तक इसके बालक वर्ग में 3188 और बालिका वर्ग में 1278 धावकों ने पंजीयन कराया। इस वर्ग में पहले तीन विजेता के अलावा सात अन्य खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा।

पंजीयन कराने वाले सभी को दिया जा रहा कूपन

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि पंजीयन कराने वाले हर बालक और बालिका को एक कूपन दिया जा रहा है। रेस पूरी करने वाले धावक कूपन जमा कर देंगे। फिर सौ धावकों को लकी ड्रा के जरिए इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ महिला वर्ग में भी पांच महिलाओं को लकी ड्रा के जरिए इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 4647 धावक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमें 4487 स्थानीय, 108 बाहरी और 52 आनलाइन पंजीयन हुए हैं। सोमवार को रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन है। उम्मीद है कि इसमें पांच से छह हजार धावक दौड़ेंगे।

तैयारियों में जुटा खेल विभाग

मैराथन की तैयारियों में खेल विभाग की पूरी टीम लगी हुई है। इस दौरान मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मंच बनाने से लेकर रंगाई पुताई तक का काम चल रहा है। अधिकतर काम पूरा हो गया है। मैराथन में भाग लेने के लिए दूर दराज के खिलाड़ी आने लगे हैं। उनके ठहरने के लिए सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस सहित कई होटल बुक किए गए हैं। साथ ही कुछ खिलाड़ियों को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में और कुछ को अमिताभ बच्चन स्पोर्ट काम्प्लेक्स में ठहराया जाएगा।

मैराथन संपन्‍न कराने में जुटेगा पूरा अमला

मैराथन कराने में कई विभागों का सहयोग रहेगा। इसके लिए स्कूल कालेजों के शिक्षक, बच्चे बुलाए गए हैं। जगह-जगह पर एनसीसी के कैडेट सहयोग करेंगे। पुलिस और यातायात की टीम तो मैराथन के रास्ते पर रहेगी ही। इसके अलावा आइटीबीपी, आरएएफ और पीएसी की भी टीम लगी रहेगी।

कल सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगी मैराथन

मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे से मैराथन शुरू होगी और एक बजे इसका समापन होगा। उसके बाद शाम तक स्टेडियम में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम चलेगा।

खेल मंत्री करेंगे शुभारंभ और पुरस्कार वितरण

मैराथन का शुभारंभ खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी करेंगे। वह सोमवार की शाम प्रयागराज आ जाएंगे। मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे और दोपहर बाद स्टेडियम में विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

chat bot
आपका साथी