देहरादून, भुवनेश्वर व भोपाल को जल्द शुरू होंगी फ्लाइट

जागरण संवाददाता प्रयागराज देहरादून भुवनेश्वर और भोपाल के लिए फ्लाइट जल्द उड़ान भरेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 07:58 PM (IST)
देहरादून, भुवनेश्वर व भोपाल को जल्द शुरू होंगी फ्लाइट
देहरादून, भुवनेश्वर व भोपाल को जल्द शुरू होंगी फ्लाइट

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : देहरादून, भुवनेश्वर और भोपाल के लिए फ्लाइट जल्द उड़ान भरेगी। इस मुद्दे पर सीएटीसी के सभागार में प्रयागराज एयरपोर्ट के विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए सासद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून, भुवनेश्वर और भोपाल के लिए फ्लाइट प्रस्तावित है। इसे जल्द शुरू कराया जाए।

इंडिगो को देहरादून, भुवनेश्वर व भोपाल के लिए फ्लाइट चलाना है, लेकिन स्लाट (टाइमिंग) नहीं मिलने की वजह से अब तक शुरू नहीं की जा सकी हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट को फोरलेन से जोड़ने का काम जल्द पूरा कराने के लिए सांसद ने अपर जिलाधिकारी समेत पीडब्लयूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं, बरसात में जलभराव से निजात दिलाने के लिए लखनऊ प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश सरकार से बजट मिलने के बाद समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। कूड़ा की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम को पत्र दिया गया। रनवे की मरम्मत कराने के बाद रात की लैंडिंग शुरू कराई जाएगी। बेगम बाजार में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का 90 फीसद काम हो चुका है। लेकिन, सुरक्षा व्यवस्था के चलते एयर फोर्स की आपत्ति के कारण काम बंद है। सांसद ने कहा कि बात कर इन समस्याओं का कोई न कोई हल निकाला जाएगा। अंत में विमानपत्तन निदेशक अंचल प्रकाश ने एयरपोर्ट की सालभर की उपलब्धियों और आवागमन के बारे में विवरण दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कनौजिया, सीओ आशुतोष तिवारी, सुरेन्द्र चौधरी, चन्द्रभूषण सिंह, रोहिताश्व अग्रवाल, शातनु जायसवाल, पुनीत श्रीवास्तव के अलावा पीडब्लूडी के अधिकारी भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी