रियाद में फंसे कौशांबी के युवक का परिवार चिंता में

इलाहाबाद : रियाद में साल भर से फंसे पड़ोसी जिले कौशांबी के सैनी इलाके के सुनील साहू का अपने परिवार वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 08:30 AM (IST)
रियाद में फंसे कौशांबी के युवक का परिवार चिंता में
रियाद में फंसे कौशांबी के युवक का परिवार चिंता में

इलाहाबाद : रियाद में साल भर से फंसे पड़ोसी जिले कौशांबी के सैनी इलाके के सुनील साहू का अपने परिवार वालों से संपर्क भी टूट गया है। उसका मोबाइल फोन सप्ताह भर से बंद है। परिवार वाले अनहोनी की आशंका में चिंतित हैं। जनप्रतिनिधियों से उम्मीद टूटने के बाद उसके पिता विदेश मंत्रालय में अधिकारियों से गुहार लगाने दिल्ली रवाना हो गए हैं।

पड़ोसी जिले कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र के बरीपुर शाखा निवासी श्रीपाल की अझुवा कस्बे में किराना की दुकान है। क्षेत्र के ही एक एजेंट ने उनके बेटे सुनील साहू को नौकरी के नाम पर 21 दिसंबर, 2016 को सउदी अरब के रियाद शहर भिजवाया था। वहां सुनील किसी बदमखाना अब्दुला के यहां घरेलू नौकर के रूप में काम करने लगा। इसी साल 18 मई को फेसबुक पर सुनील ने वीडियो मैसेज के जरिये अपनी आपबीती बयां की। परदेश में उत्पीड़न से टूट चुके इस युवक ने कहा कि उसे किसी भी सूरत में भारत बुलवा लिया जाए। वीडियो संदेश में उसने बताया था कि उसकी महीने की पगार 15 सौ रियाल तय हुई थी लेकिन, 14 सौ रियाल ही मिले। काम भी 12 के बजाय 16 से 18 घंटे लिया जाता था। चार मार्च, 2017 को अब्दुला के भाई ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी। दिसंबर 2017 में अब्दुला की बहन ने अपनी सहेलियों के सामने उसे पीटा। इतना ही नहीं, उसे कातिलाना हमले के इल्जाम में जेल भिजवाने के साथ ही उसके मालिक ने पासपोर्ट जब्त कर लिया। भारतीय दूतावास तक से उसने मदद मांगी लेकिन, उसके पास पासपोर्ट नहीं था, इसलिए कोई फायदा नहीं हुआ। फेसबुक पर बेटे का वीडियो संदेश सुन श्रीपाल ने आला अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई। भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने उसकी मदद का ढांढस बंधाया। माह भर से अधिक का समय बीत गया है लेकिन, अब तक कोई भी मदद नहीं मिल सकी है। अब तो सुनील का मोबाइल फोन से भी परिवार वालों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। पत्नी उर्मिला ने बताया कि वह लगातार सात दिनों से मोबाइल फोन पर कॉल कर रही है, लेकिन फोन बंद है।

chat bot
आपका साथी