बूंद-बूंद पानी बचाएंगे, भविष्य को संवारेंगे

दैनिक जागरण के जलदान अभियान के तहत सोमवार को मुंडेरा में मंडी परिषद तालाब की सफाई की गई। स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने सफाई कर जल संरक्षण का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:00 AM (IST)
बूंद-बूंद पानी बचाएंगे, भविष्य को संवारेंगे
बूंद-बूंद पानी बचाएंगे, भविष्य को संवारेंगे

जासं, इलाहाबाद: जल है तो कल है, बूंद-बूंद पानी को बचाएंगे, भविष्य को संवारेंगे, जल, जमीन और तालाबों की सुरक्षा करेंगे, जलस्रोत बढ़ाने में मदद करेंगे। चकमीरापट्टी, ट्रांसपोर्ट नगर के लोगों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने मुंडेरा मंडी तालाब की सफाई के बाद सोमवार को ऐसे संकल्प लिए। ट्रांसपोर्ट नगर के पार्षद अमरजीत यादव ने संकल्प दिलाया।

'दैनिक जागरण' के जलदान अभियान से हर रोज लोग जुड़ते जा रहे हैं। यही नहीं उत्साहपूर्वक श्रमदान में हिस्सा भी ले रहे हैं और इस पहल की प्रसंशा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार सुबह चकमीरापट्टी और ट्रांसपोर्ट नगर के लोग मुंडेरा में मंडी परिषद तालाब की सफाई के लिए जुटे। सफाईकर्मियों ने कड़ी धूप में तालाब की सफाई की। सफाई से एकत्रित गंदगी और कचरे को निस्तारण के लिए ले जाया गया।

इनकी रही सहभागिता

पार्षद अमरजीत यादव, सफाई इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, मोहम्मद आमिर रईन, मकसूद अहमद, राजेश श्रीवास्तव, मो. नाहिद, एके श्रीवास्तव, सफाई नायक राजेश कुमार, सफाईकर्मी भइया लाल, रामचंद्र, सूरजा, दीपक, सुधीर और दीपक। बोले लोग

दैनिक जागरण की यह पहल काबिलेतारीफ है। अपने क्षेत्र के तालाबों की बचाने की भरपूर कोशिश करेंगे। लोगों को प्रेरित करेंगे कि जल का संरक्षण करें। अमरजीत यादव, पार्षद तालाबों को बचाने के लिए प्रशासन को भी आगे आना चाहिए। तालाबों पर लोग अतिक्रमण करते जा रहे हैं, जिससे जलस्रोत खत्म होते जा रहे हैं।

मो. आमिर रईन, चकमीरापट्टी जल, जमीन और तालाबों को बचाएंगे और लोगों में इसके लिए जागरूकता फैलाएंगे। यदि जल और तालाब नहीं बचे तो जीवन बहुत मुश्किल हो जाएगा।

मकसूद अहमद, चकमीरापट्टी जल का संरक्षण करेंगे। दूसरों को भी पानी बर्बाद न करने के लिए सचेत करेंगे। भविष्य को सुरक्षित रखना है तो जल बहुत जरूरी है।

राजेश श्रीवास्तव, चकमीरापट्टी

chat bot
आपका साथी