इविवि में हॉस्टल की फीस माफ करने की मांग

इविवि के छात्रनेता शरद शंकर मिश्र ने सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शरद ने मांग किया कि कोरोना महामारी के कारण नए शैक्षणिक सत्र की सुविधाओं को तय समय सारणी के इतर विलंब रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:40 PM (IST)
इविवि में हॉस्टल की फीस माफ करने की मांग
इविवि में हॉस्टल की फीस माफ करने की मांग

जासं, प्रयागराज : इविवि के छात्रनेता शरद शंकर मिश्र ने सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शरद ने मांग किया कि कोरोना महामारी के कारण नए शैक्षणिक सत्र की सुविधाओं को तय समय सारणी के इतर विलंब रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न छात्रावासों के अंत:वासियों के लिए शैक्षणिक सत्र की समयावधि जुलाई से अप्रैल होती है। वहीं इस शैक्षणिक वर्ष यह दिसंबर की देरी से शुरू होकर (जो सामान्य सत्र से पांच माह विलंब है) अप्रैल तक होगी। ऐसे में सत्र के आरोपित किए गए शुल्क में उन माह के अनुपात की राशि छूट में उपलब्ध कराई जाए। जिसका योग 50 फीसदी के समीप है।

chat bot
आपका साथी