आवासीय क्षेत्र में तबेला होने की डीएम से शिकायत

फाफामऊ प्रयागराज न्यू शांतिपुरम कॉलोनी के बीचो-बीच तबेला होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 09:06 PM (IST)
आवासीय क्षेत्र में तबेला होने की डीएम से शिकायत
आवासीय क्षेत्र में तबेला होने की डीएम से शिकायत

फाफामऊ, प्रयागराज : न्यू शांतिपुरम कॉलोनी के बीचो-बीच तबेला होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मवेशियों के गोबर और उससे उठ रही दुर्गंध से परेशान होकर आनंद पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार सुबह डीएम से शिकायत की। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने एसडीएम सोरांव अनिल चतुर्वेदी को आवासीय क्षेत्र से हटवाने का आदेश दिया। प्रतिनिधि मंडल में आइबी सिंह, राजीव कुमार सिंह, मारूत ओझा, वंशराज पांडेय, धीरेंद्र सिंह आदि रहे। केसरिया हिदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फाफामऊ, प्रयागराज : केसरिया हिदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीएम से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अनुभव मिश्रा, कविता, सूरज शर्मा, शौर्य पांडेय, सुनील कुमार गुप्ता आदि रहे। आइपीएल मैच में लग रहे लाखों के दांव

फाफामऊ, प्रयागराज : फाफामऊ सहित शांतिपुरम, मलाकहरहर, गद्दोपुर, रूदापुर और चंदापुर के सैकड़ों युवा इन दिनों आइपीएल के सट्टे से जुड़ अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। जिससे परिवार के लोग भी परेशान हैं। एक युवक के अभिभावक ने बताया कि चोरी से उसका पुत्र एटीएम से कई बार पैसा निकालकर सट्टा खेल चुका है। विरोध करने पर वह सुसाइड करने की धमकी देता है। इस बावत एसओजी प्रभारी गंगापार मनोज सिंह का कहना है कि फाफामऊ क्षेत्र के कई युवा आइपीएल में सट्टा खेल रहे है। कुछ दिन पहले पाच युवक सट्टेबाजी में जेल जा चुके हैं। मकान पर दबंगों ने किया कब्जा, शिकायत

फाफामऊ, प्रयागराज : सोरांव तहसील के गोहरी गांव निवासी आकाश विश्वकर्मा पुत्र भोला विश्वकर्मा के पुश्तैनी मकान को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। कब्जे का विरोध करने पर आरोपित मारपीट करने पर अमादा हो जाता है। कई बार मामले की शिकायत सोरांव थाने में की गई। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को पीड़ित ने एसडीएम सोरांव से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी