स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम प्रयागराज पहुंची, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, अफसरों ने किया यह दावा

टीम ने अल्लापुर में बक्शी बांधी एसटीपी मेंहदौरी एसटीपी का भी निरीक्षण कर शोधन क्षमता की जानकारी ली। अफसरों का दावा है कि टीम ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है। शनिवार को टीम दिल्ली लौट गई। हालांकि पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा को टीम के आने की जानकारी नहीं है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 11:30 AM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम प्रयागराज पहुंची, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, अफसरों ने किया यह दावा
टीम ने अल्लापुर में बक्शी बांधी एसटीपी, मेंहदौरी एसटीपी का भी निरीक्षण कर शोधन क्षमता की जानकारी ली।

प्रयागराज, जेएनएन। स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ने तीन दिनों तक शहर में रहकर सफाई व्यवस्था, शौचालयों के हालात और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों (एसटीपी) का जायजा ली। टीम के सदस्यों ने सफाई संबंधी विभिन्न बिंदुओं की पड़ताल की और लोगों से फीडबैक भी ली। सदस्यों ने तमाम स्थलों की फोटो भी ऑनलाइन भेजी।

गुरुवार को ही शहर में आ गई थी टीम

स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम गुरुवार को शहर आ गई थी। टीम ने संजय नगर मलिन बस्ती, कृष्णा नगर धोबीघाट, बाघंबरी गद्दी, रामबाग स्टेशन के समीप, गोविंदपुर, सिविल लाइंस, कटरा आदि क्षेत्रों में शौचालयों का जायजा ली। सदस्यों ने बच्चों, दिव्यांगों, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालयों की व्यवस्था देखी। कहां बोर्ड लगे हैं कहां नहीं, गूगल पर आईडी है अथवा नहीं, रजिस्टरों की संख्या आदि की भी जानकारी ली। शौचालयों में रजिस्टरों की संख्या चार होनी जरूरी है। यूरिनलों की सफाई व्यवस्था का भी टीम ने जायजा ली। खुले में शौच की स्थिति की भी टीम ने अपने स्तर से परीक्षण की।

अफसरों का दावा, टीम ने सफाई व्‍यवस्‍था पर जताया संतोष

सफाई उपकरणों और वाहनों की संख्या, सफाई के समय सफाईकर्मियों द्वारा ग्लब्स एवं ड्रेस पहनकर काम करने का भी आकलन की। टीम ने अल्लापुर में बक्शी बांधी एसटीपी, मेंहदौरी एसटीपी का भी निरीक्षण कर शोधन क्षमता की जानकारी ली। अफसरों का दावा है कि टीम ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है। शनिवार को टीम दिल्ली लौट गई। हालांकि, पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा को टीम के आने की जानकारी नहीं है।   

chat bot
आपका साथी