गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज की बैरिंग खिसकी, ट्रैफिक डायवर्ट Prayagraj News

भारी वाहन गुजरता है तो बैरिंग घूमती है। वाहन पास होते ही बैरिंग अपने नियत स्थान पर बैठ जाती है लेकिन इस बार बैरिंग बैठी नहीं खिसक गई है। ऐसे में उसके ऊपर रखे स्लैब में दरार आ गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 07:37 AM (IST)
गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज की बैरिंग खिसकी, ट्रैफिक डायवर्ट Prayagraj News
गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज की बैरिंग खिसकी, ट्रैफिक डायवर्ट Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन । गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज की बैरिंग शुक्रवार को खिसक गई। इसकी जानकारी होते ही लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने मौका मुआयना किया और यातायात डायवर्ट करवा दिया। शनिवार से उसे ठीक करने का काम शुरू होगा और दो दिन में  दुरुस्त किया जा सकेगा।

शास्‍त्री ब्रिज के एक स्‍लैब में बैरिंग खिसकने से दिखी दरार

प्रयागराज से वाराणसी को जोडऩे वाले मार्ग में गंगा नदी पर बने करीब 40 साल पुराने शास्त्री ब्रिज के एक स्लैब में सुबह दरार हो गई। इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन के अधिकारियों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। वहां दरार की वजह की जांच की तो पता चला कि उनके नीचे लगी लोहे की बैरिंग खिसक गई है। उसे ठीक करने में करीब दो दिन का समय लगेगा। वहां पर और कुछ डैमेज न हो, इसलिए सबसे पहले यातायात को डायवर्ट करने की प्रक्रिया शुरू हुई। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन)अजय गोयल ने दारागंज और झूंसी थाने के साथ-साथ एसएसपी को सूचना दी। बताया कि पुल की बैरिंग खिसक गई है। इधर से हैवी वाहनों को रोक दिया जाय। उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और वाहनों को डायवर्ट किया गया।

भारी वाहन के गुजरने से बैरिंग खिसकी

एक्सईएन ने बताया कि रात में किसी भारी वाहन के गुजरने के दौरान ऐसा हुआ है। चूंकि वाहनों के गुजरने से पुल में कंपन होता है, जब कोई भारी वाहन गुजरता है तो बैरिंग घूमती है। वाहन पास होते ही बैरिंग अपने नियत स्थान पर बैठ जाती है, लेकिन इस बार बैरिंग बैठी नहीं, खिसक गई है। ऐसे में उसके ऊपर रखे स्लैब में दरार आ गई। उन्होंने बताया कि शनिवार से उसे ठीक करने के लिए काम लगेगा और उधर से ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी