Coronavirus : प्रतापगढ़ जिले में मिला एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज Prayagraj News

कोरोना की आशंका पर एसआरएन प्रयागराज भेजा गया था। वहां उसकी अगले दिन सैंपलिंग की गई। सोमवार को रिपोर्ट आई तो वह पाजिटिव निकला।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 09:17 PM (IST)
Coronavirus : प्रतापगढ़ जिले में मिला एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज Prayagraj News
Coronavirus : प्रतापगढ़ जिले में मिला एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद  जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को एक और मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। इस तरह जिले में अब तक मिले पाजिटिव केस की संख्या 40 पहुंच गई है।

 11 मई को मुंबई से आया था घर, तबीयत खराब होने पर भेजा गया था एसआरएन

नया केस लालगंज तहसील के उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे भगत का है। यहां का 23 साल का एक युवक 11 मई को मुंबई से घर आया था। 14 को उसकी तबीयत खराब होने पर सीएचसी सांगीपुर से उसे कोरोना की आशंका पर एसआरएन प्रयागराज भेजा गया था। वहां उसकी अगले दिन सैंपलिंग की गई। सोमवार को रिपोर्ट आई तो वह पाजिटिव निकला। इस बात की सूचना वहां के प्रभारी ने सीएमओ प्रतापगढ़ को दी।

मरीज के परिजनों की कराई जाएगी सैंपलिंग

देर शाम सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की। बताया कि मरीज प्रयागराज में ही है। उसके परिजनों की सैंपलिंग कराई जाएगी। साथ ही गांव के लोगों की थर्मल स्‍क्रीनिंग कराया जाएगा। जिले में सबसे पहले तीन अप्रैल को तीन जमाती पाजिटिव मिले थे। फिर छह अप्रैल को तीन मिले। इसके बाद 25 अप्रैल को एक मरीज मिला। 30 अप्रैल को दो केस, दो मई, पांच व 10 मई को एक-एक केस मिले। 11 को दो, 13 को एक, 14 को दो, 15 को एक, 16 मई को 20 केस मिले। 17 व 18 मई को एक-एक केस मिलने से संख्या बढ़कर 40 हो गई। हालांकि इनमें से 11 स्वस्थ हो चुके हैं व दो की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी