ताकि मरने नहीं पाएं मवेशियों के बच्चे, प्रयागराज में गांव-गांव जाएगी पशु पालन विभाग की टीम

कड़ाके की ठंड से दो दिन में मर गए मवेशियों के दो हजार बच्चे खबर दैनिक जागरण में छपने के बाद पशु पालन विभाग के महकमे में सक्रियता बढ़ गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने डा आरपी राय ने ब्लाक स्तर पर 23 टीमों का गठन कर दिया

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 04:49 PM (IST)
ताकि मरने नहीं पाएं मवेशियों के बच्चे, प्रयागराज में गांव-गांव जाएगी पशु पालन विभाग की टीम
प्रयागराज में सभी ब्लाकों का निरीक्षण करेगी पशु चिकित्सकों की टीम

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कड़के की ठंड से इंसानों के साथ पशु- पक्षियों को परेशानी में डाल दिया है। इंसान तो गर्म कपड़े और अलावा के सामने बैठकर अपनी सर्दी को दूर कर ले रहे हैं लेकिन मवेशियों का जीना दुश्वार हो गया है। ठंड लगने से मवेशी मर रहे हैं। सबसे ज्याद असर मवेशियों के बच्चों पर पड़ रहा है। सर्दी लगने से बड़े पैमाने पर बच्चे मर रहे हैं। सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी ठंड रही।

जागरण की खबर के बाद मुख्य पशु चिकित्सक ने 23 टीमों का किया गठन

कड़ाके की ठंड से दो दिन में मर गए मवेशियों के दो हजार बच्चे, खबर दैनिक जागरण में सोमवार के अंक छपी । खबर छपने के बाद पशु पालन विभाग के महकमे में सक्रियता बढ़ गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने डा आरपी राय ने सोमवार को ब्लाक स्तर पर 23 टीमों का गठन कर दिया है। यह टीमें प्रतिदिन गांव-गांव जाकर लोगों को गर्भ धारण करने वाले मवेशियों की सुरक्षा किस तरह से सर्दी में की जानी चाहिए इसकी जानकारी देंगे। इसके अलावा जिले के सभी पुश चिकित्सकों को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करें। पशु पालक अगर पशु की समस्या को लेकर चिकित्सालय पहुंच रहा है तो मौके पर जाकर उसकी समस्या का समाधान करें।

chat bot
आपका साथी