39 पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू करेगा राज्य विश्वविद्यालय

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय ने 39 पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Aug 2017 03:00 AM (IST)
39 पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू करेगा राज्य विश्वविद्यालय
39 पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू करेगा राज्य विश्वविद्यालय

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय ने 39 पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। इन विषयों का सिलेबस बदल दिया गया है। नए सिलेबस के अनुसार पढ़ाई शैक्षिक सत्र 2017-2018 से होगी। यह निर्णय कुलपति की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक में लिया गया।

राज्य विश्वविद्यालय में परास्नातक स्तर पर संचालित किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में सत्र 2017-2018 से सेमेस्टर प्रणाली लागू किए जाने के लिए तैयार किए गए अध्याधेश का अनुमोदन कर दिया गया। इस अध्याधेश के मुताबिक परास्नातक में ¨हदी, संगीत, संस्कृत, अंग्रेजी, गृहविज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, विधि, दर्शनशास्त्र, सैन्य विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, पेंटिंग, उर्दू, समाजकार्य, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, बीएड, वाणिज्य, कृषि विज्ञान, प्राचीन इतिहास, कृषि उद्यान विज्ञान, सस्य विज्ञान, शारीरिक शिक्षा विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान, बीबीए, एमबीए, बीएससी बायोटेक, एमएससी बायोटेक, एमएड, बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीलिब आइएससी से स्नातक एवं परास्नातक कि नवीन पाठ्यक्रमों को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में अनुमोदित किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि तैयार किए गए स्नातक एवं परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों को अगले शैक्षिक सत्र से लागू किया जाएगा। बैठक में एकेडमिक काउंसिल के सदस्य, रजिस्ट्रार डॉ. साहब लाल मौर्य, प्रो. आरबीएस वर्मा, प्रो. जेएन मिश्र, प्रो. जेएन पाल, डॉ. संतोष कुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी