प्रतापगढ़ में प्रेमी ने शादी से इन्कार किया तो युवती ने घर जाकर किया हंगामा

तीन साल तक दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रेमी ने शादी करने से इन्कार किया तो नाराज युवती उसके घर आ धमकी। वह शादी करने का दबाव बनाते हुए हंगामा करने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:07 PM (IST)
प्रतापगढ़ में प्रेमी ने शादी से इन्कार किया तो युवती ने घर जाकर किया हंगामा
प्रतापगढ़ में प्रेमी ने शादी से इन्कार किया तो युवती ने घर जाकर किया हंगामा

प्रतापगढ़। तीन साल तक दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रेमी ने शादी करने से इन्कार किया तो नाराज युवती उसके घर आ धमकी। वह शादी करने का दबाव बनाते हुए हंगामा करने लगी। इस पर युवक के घर वाले युवती की जिद पर झुक गए और रात में ही प्रेमी युगल को निजी वाहन से दिल्ली भेज दिया। बेल्हा के हैं दोनों, दिल्ली में पनपा प्यार

अंतू थाना क्षेत्र के ईशीपुर गांव का एक युवक दिल्ली में रहता है। उसके पास जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती भी दिल्ली में रहती है। एक जिले के होने से दोनों में बातचीत होने लगी और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया। युवक ने युवती से शादी करने का वादा किया और करीब तीन वर्ष से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। शादी से मनाकर दिल्ली से चला आया

इस बीच करीब 15 दिन पूर्व युवक युवती से शादी करने से इन्कार करते हुए दिल्ली से अपने गांव चला आया। इससे युवती परेशान हो गई। सोमवार को रात आठ बजे व युवती प्रेमी के घर ईशीपुर आ धमकी। वह शादी करने का दबाव बनाते हुए हंगामा करने लगी। इस पर युवक के स्वजन उसे दबाव में लेने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह अपनी जिद के आगे नहीं झुकी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना डॉयल 112 पुलिस को दे दी। रात करीब 10 बजे पुलिस पहुंच गई। इस पर युवती कहने लगी कि वह बालिग है, यह उसका निजी मामला है। वह पुलिस से कोई शिकायत नहीं करना चाहती। इस पर पुलिस युवती का नाम पता नोट करके लौट गई। घंटों पंचायत होने के बाद युवक के स्वजन युवती की जिद के आगे झुक गए। मंगलवार की भोर में प्रेमी युगल निजी वाहन से दिल्ली चले गए, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। मामले में गडवारा चौकी इंचार्ज निकेत भरद्वाज ने बताया है कि ग्रामीणों की सूचना पर डॉयल 112 पुलिस मौके पर गई थी। युवती ने किसी भी तरह की शिकायत करने से इन्कार कर दिया तो पुलिस लौट आई। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी