Coronavirus Pratapgarh News : महिला चिकित्सक, बैंक कर्मी समेत 66 नए संक्रमित मरीज मिले

एंटीजन जांच में मानधाता पीएचसी में तैनात एक महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह घर पर आइसोलेट हो गईं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 09:27 PM (IST)
Coronavirus Pratapgarh News : महिला चिकित्सक, बैंक कर्मी समेत 66 नए संक्रमित मरीज मिले
Coronavirus Pratapgarh News : महिला चिकित्सक, बैंक कर्मी समेत 66 नए संक्रमित मरीज मिले

प्रतापगढ़,जेएनएन। जिले में मंगलवार को भी कोरोना का संक्रमण जारी रहा। शहर से लेकर अंचल तक एक चिकित्सक समेत 66 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब संक्रमितों की संख्या तीन हजार से अधिक हो गई है। दो हजार से अधिक स्वस्थ भी हो गए हैं।

महिला चिकित्‍सक होमआइसोलेशन में

एंटीजन जांच में मानधाता पीएचसी में तैनात एक महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह घर पर आइसोलेट हो गईं। लालगंज सीएचसी में मंगलवार को हुई जांच में सात लोग संक्रमित रहे। मरीज नेता जी पुरम, शीतलमऊ का है। लालगंज कस्बे के तीन युवक संक्रमित मिले हैं। समरपुर और राजापुर रैनिया के एक युवक तो एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिले हैं

कुंडा में एसबीआइ कर्मी मिला संक्रमित

कुंडा में हथिगवा के बाबा का पुरवा का युवक और एक एसबीआइ कर्मी समेत छह लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव के अनुसार बिना लक्षण वाले 27 मरीज संत अंथोनी कोविड अस्पताल में रखे गए हैं। इतने का ही इलाज प्रयागराज के एसआरएन में चल रहा है। अब तक 37 लोगों जिंदगी की जंग हार चुके हैं। रानीगंज में दो केस पाए गए। सीएचसी बाबा बेलखर नाथ धाम पर बुधवार को हुए 51 एंटीजन टेस्ट में 22 वर्षीय युवक और एक अधेड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि दोनों को घर पर रहने की सुविधा दी गई है। कुंडा में दो मरीज पॉजिटिव निकले।

chat bot
आपका साथी