धूमधाम से निकली गजानन की शोभायात्रा

जासं, इलाहाबाद : माघ कृष्णपक्ष की चतुर्थी पर प्रथमपूज्य गजानन गणेश के प्राकट्योत्सव पर उनकी स्तुत

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 09:50 PM (IST)
धूमधाम से निकली गजानन की शोभायात्रा
धूमधाम से निकली गजानन की शोभायात्रा

जासं, इलाहाबाद : माघ कृष्णपक्ष की चतुर्थी पर प्रथमपूज्य गजानन गणेश के प्राकट्योत्सव पर उनकी स्तुति हुई। अलग-अलग मुहल्लों में गाजे-बाजे के साथ गणेश जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं महिलाओं ने पुत्र की सलामती के लिए उपवास रखकर पूजन किया।

श्री गणेश नवयुवक संघ की ओर से बादशाही मंडी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। किशोर पाठक, मुकेश पाठक, राजन दुबे, बच्चा पंडित, नितिन पंडित के नेतृत्व में 21 ब्राह्माणों ने गणेशजी का विधिवत पूजन किया। महापौर अभिलाषा गुप्ता, विजय मिश्र, कीर्तिका अग्रवाल ने भगवान की आरती उतारी। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें चौ. जितेंद्रनाथ सिंह, अनूप, संजय मिश्र, बसंतलाल आजाद, अवनीश शुक्ल, नीलेश मिश्र, अनूप वर्मा, लिप्पी पाठक, रवींद्र, प्रशांत शर्मा, नीरज गुप्त शामिल रहे।

श्री संकट नाशक गणेश चतुर्थी करैलाबाग कालोनी में गणपति महोत्सव का आयोजन हुआ। संयोजक अखिलेश सहाय के नेतृत्व में गणेश जी का भव्य श्रृंगार व पूजन कर शोभायात्रा निकाली गई। प्राचीन गणेश जी का मंदिर अहियापुर से पूजन-अर्चन के बाद गणेश जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें ओमप्रकाश द्विवेदी, प्रदीप पाठक, विमल शर्मा, आशीष तिवारी, रवि पाठक, राजीव भारद्वाज शामिल रहे।

गणेश चतुर्थी पर महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर शाम को चंद्रोदय होने पर गणेश जी का विधिवत पूजन किया। प्रसाद स्वरूप उन्हें तिल का लड्डू, गुड़ मिला तिल, मौसमी फल, गन्ना, शकरकंद अर्पित किया। फिर चंद्रमा को अ‌र्घ्य देकर जल ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी