लापता छात्र की तलाश में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग

जासं, इलाहाबाद : आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों ने सोमवार को इलाहाबाद विवि छात्रसंघ भ

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:11 PM (IST)
लापता छात्र की तलाश में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग

जासं, इलाहाबाद : आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों ने सोमवार को इलाहाबाद विवि छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया। आइसा ने जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद को ढूंढ़ने के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग की। इसके बाद छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया।

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के पास भेजे गए ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि नजीब अहमद जेएनयू में बीएससी का छात्र था। उसे वहां के छात्रावास में पीटने के बाद गायब कर दिया गया। जेएनयू के कुलपति इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। आइसा के प्रदेश अध्यक्ष अतस सर्वानंद ने कहा कि सप्ताह भर से गायब छात्र का कोई सुराग न लगना दिल्ली पुलिस और जेएनयू प्रशासन के लिए शर्मनाक बात है। इकाई के अध्यक्ष रणविजय विद्रोही ने राष्ट्रपति के साथ ही केंद्र सरकार से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। इस अवसर पर अलिक मौर्य, मनीष पाण्डेय, यश सिंह, शादाब अहमद, पवन गुप्त, साक्षी उपाध्याय, पूजा सिंह, संजय गुप्त, पंकज यादव, सादिक, साकिब आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी