डीएवी में बनने लगा मिडडे मील

जासं, इलाहाबाद : अब डीएवी इंटर कालेज के नौनिहालों को भूखे पेट नहीं लौटना होगा। डीआइओएस के निर्देश पर

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 01:00 AM (IST)
डीएवी में बनने लगा मिडडे मील

जासं, इलाहाबाद : अब डीएवी इंटर कालेज के नौनिहालों को भूखे पेट नहीं लौटना होगा। डीआइओएस के निर्देश पर मिडडे मील बनना शुरू हो गया है। विद्यालय प्रशासन ने एमडीएम का खाता यूको बैंक मीरापुर में खुलवा लिया है। प्रधानाचार्य सुधीर सिंह के मुताबिक मध्यान्ह भोजन प्रभारी जगदीश चंद्र को बनाया गया है। विद्यालय में प्रत्येक शैक्षिक दिवस में शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुरूप भोजन बनवाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक प्रमोद त्यागी, विनोद झा, शिव प्रताप सिंह, के वाईपी शंकरन, जीपी तिवारी, एसएस वर्मा, राजेश चौरसिया, शारदा प्रसाद, अमरीश श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, सतीश कुमार आदि को सौंपी गई है। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने बताया कि प्रधानाचार्य का कदम सराहनीय व बच्चों के हित में है। अन्य स्कूलों में भी योजना को क्रियान्वित करने के आदेश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी