धर्मातरण व घर वापसी पर मंथन करेंगे बुद्धिजीवी

जासं, इलाहाबाद : 'घर वापसी' और 'धर्मातरण' के मुद्दे पर इस समय पूरे देश में मानों जंग छिड़ी है। कट्टरप

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 01:00 AM (IST)
धर्मातरण व घर वापसी पर मंथन करेंगे बुद्धिजीवी

जासं, इलाहाबाद : 'घर वापसी' और 'धर्मातरण' के मुद्दे पर इस समय पूरे देश में मानों जंग छिड़ी है। कट्टरपंथी इसकी अपने-अपने तरीके से व्याख्या करके इसे सही ठहरा रहे हैं और लोगों को बरगलाने में लगे हैं, ऐसे माहौल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय बुद्धिजीवियों को इकट्ठा करके घर वापसी और निकासी की शनिवार को गुत्थी सुलझाने जा रहे हैं। दर्शनशास्त्र विभाग के सेंट्रल फॉर एडवांस स्टडी केंद्र में इस विषय पर परिचर्चा होगी। दर्शनशास्त्र विभाग के प्रोफेसर एवं परीक्षा नियंत्रक एचएस उपाध्याय ने बताया कि देश भर में इस मामले में राजनीति हो रही है और सामाजिक माहौल भी खराब हो रहा है। हाल में ही संगम तट पर चल रहे माघ मेले में भी साधु-संतों ने अपने तरीके से इस मुद्दे को धार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसीलिए विश्वविद्यालय सभी संप्रदायों के बुद्धिजीवियों प्रो. लाल जी बाधवा, ¨हदी के प्रो. मुश्ताक अली, क्रिश्चियन कालेज के एम मैसी, संस्कृत के डा. रामकिशोर दुबे व एके जाफरी जैसे तमाम बुद्धिजीवियों को एक प्लेटफार्म पर ला रहा है कि आखिर बुद्धिजीवी इस संबंध में क्या सोचते हैं। बोले, सेमिनार से निकले मंत्र को देश भर में प्रचारित कराने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी