बूंदाबांदी के साथ तेज हवा चलने से खेतों में बिछी गेहूं की फसल, किसानों में निराशा Aligarh news

क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को हुई बूंदाबांदी के बाद तेज हवा चलने से गेहूं व सरसों की फसल खेतों में बिछ गई है।जिन किसानों ने हाल ही में सिंचाई की थी उन खेतों में ज्यादा नुकशान होने की संभावना है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 12:18 PM (IST)
बूंदाबांदी के साथ तेज हवा चलने से खेतों में बिछी गेहूं की फसल, किसानों में निराशा Aligarh news
मंगलवार रात्रि को बूंदाबांदी के बाद तेज हवा चलने से गेहूं व सरसों की फसल खेतों में बिछ गई है।

अलीगढ़, जेएनएन : क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को हुई बूंदाबांदी के बाद तेज हवा चलने से गेहूं व सरसों की फसल खेतों में बिछ गई है।जिन किसानों ने हाल ही में सिंचाई की थी उन खेतों में ज्यादा नुकशान होने की संभावना है।

 

आधी रात तक होती रही बूंदाबांदी

क्षेत्र में रात्रि होते ही अचानक आसमान में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरूआत हो गई। उसके बाद तेज हवा रुक-रुककर मध्यरात्रि तक चलती रही। इस बूंदाबांदी से गेहूं की जडों की पकड़ मिट्टी से कमजोर हो गयी जिसके बाद चली तेज हवा से किसानों द्वारा बोई गई गेहूं, सरसों आदि की फसल टूटकर खेतों में गिर गई। बारिश-हवा से सर्वाधिक नुकसान गेहूं, सरसों की फसल को हुआ है। सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल खेत में टूटकर गिर गई है। बारिश-हवा रुकने के लिए रात में किसान घरों में मौजूद रहकर भगवान से प्रार्थना करते रहे। सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे। वहां पर खेतों में टूटी पड़ी गेहूं, सरसों की फसल को देखकर उन्होंने माथा पकड़ा लिया।

फसलों को हुआ नुकसान

किसानों का कहना है कि मंगलवार रात्रि को हुई बारिश और तेज हवा ने सब कुछ चौपट कर दिया है।फसलें खेतों में टूटकर बिछ गई है। इससे फसल की पैदावार प्रभावित होगी। टूटकर गिरी फसल बेकार हो गई है। मौसम के इस कहर ने किसान की कमर तोड़ दी है। किसान ने हजारों रुपये कर्जा लेकर खेतों में फसल बुवाई की है। मौसम से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।उसकी भरपाई वह कैसे करेगा।

chat bot
आपका साथी