हाथरस व एटा समेत मंडल के चारों जिलों में लगेंगे 75 नए नलकूप

किसानों की सिंचाई से संबंधित समस्या को खत्म करने के लिए जल्द ही मंडल के चारों जिलों में 75 नए नलकूप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 55 खराब नलकूपों को भी दुरुस्त किया जाएगा

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 09:22 AM (IST)
हाथरस व एटा समेत मंडल के चारों जिलों में लगेंगे 75 नए नलकूप
हाथरस व एटा समेत मंडल के चारों जिलों में लगेंगे 75 नए नलकूप

अलीगढ़ (जेएनएन)।  किसानों की सिंचाई से संबंधित समस्या को खत्म करने के लिए जल्द ही मंडल के चारों जिलों में 75 नए नलकूप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 55 खराब नलकूपों को भी दुरुस्त किया जाएगा। मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं, जिसमें नलकूप विभाग को तीन दिन के अंदर सूची तैयार करने को कहा गया है। 

रबी की फसल के लिए नहरों की होगी सफाई

मंडलायुक्त अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में सिंचाई एवं नलकूप विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें मंडलायुक्त ने कहा कि अवैध कब्जा हटाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। रबी की फसल के लिए नहरों की सफाई की जाएगी। नवंबर माह में मंडलीय टीम नहरों से सिल्ट सफाई होने का सत्यापन करेगी। जिन रजवाहों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है, तत्काल उनकी सूची तैयार हो। माछुआ एवं सतरौली रजवाहे में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए हाथरस एवं मथुरा के अफसरों के बीच एक बैठक आयोजित की जाए। जमीन कब्जाने के मामले में सिंचाई खंड बुलंदशहर एवं फिरोजाबाद में 1.0246 व एक हेक्टेयर जमीन पर कब्जा है। इसे खाली कराया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई से पहले व बाद में ड्रोन  कैमरे से निगरानी की जाए। बैठक में सामने आया कि मंडल में 1609 नलकूप संचालित हैं। इनमें से 30 विद्युत, 25 यांत्रिक दोष से खराब हैं। इन्हें 15 दिन के अंदर में शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 74 नलकूप मंडल में नए लगेंगे। इसमें 63 नलकूप सामान्य एवं 11 अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए होंगे।

कब्जा न हटाने पर एक्सईएन का वेतन रोकने के आदेश

मंडलायुक्त ने मडराक में सिंचाई विभाग की जमीन से कब्जा न हटाने पर एक्सईएन का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। अन्य एक्सईएन से कहा है कि उनके क्षेत्रों में कोई अवैध कब्जा नहीं है तो इसका प्रमाण पत्र दें।

chat bot
आपका साथी