अलीगढ़ में जमीन के विवाद को लेकर शिक्षक की फावड़ा मारकर हत्या

इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव संगीला में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर एक शिक्षक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 09:38 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 10:04 AM (IST)
अलीगढ़ में जमीन के विवाद को लेकर शिक्षक की फावड़ा मारकर हत्या
अलीगढ़ में जमीन के विवाद को लेकर शिक्षक की फावड़ा मारकर हत्या

अलीगढ़ (जेएनएन)।  इगलास  कोतवाली क्षेत्र के गांव संगीला में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर एक शिक्षक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। शिक्षक अपने तीन भाई व भतीजे के साथ देर सांय खेत पर भूसा लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान पहले से वहां मौजूद परिवार के ही नौ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। फावड़े से काटकर शिक्षक की हत्या कर दी, दूसरा भाई गंभीर रु प से घायल है। अन्य लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के गांव पहुंचने तक सभी आरोपी भाग निकले।

यह था मामला

संगीला निवासी चरन सिंह (40) पुत्र बलवीर सिंह नगर के शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में संविदा पर शिक्षक हैं। वर्तमान में नगर के मुहल्ला ज्वालापुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की सांय लगभग छह बजे अपने भाई ओमप्रकाश, बहुरन उर्फ पप्पू, सत्यवीर व भतीजा विवेक के साथ खेत पर पशुओं के लिए भूसा लेने जा रहे थे। जैसे ही यह लोग खेत पर पहुंचे वहां पहले से मौजूद परिवार के ही लोगों ने इनके ऊपर हमला बोल दिया। बहुरन ने बताया कि वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपियों ने उसके भाई चरन सिंह व ओमप्रकाश को पकड़ लिया और फावड़े से हमला कर दिया। सर में फावड़ा लगने से उसके भाई चरन सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं ओमप्रकाश गंभीर रु प से घायल हो गया। उसने व अन्य परिजनों से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

मामला दर्ज

घटना की सूचना पर सीओ परशुराम सिंह, कोतवाल अनिल कुमार, एसआइ दीपक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है। सीओ ने बताया कि गांव में पुलिस के पहुंचने से पहले भी सभी आरोपित भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है। मेड़ के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से रंजिश चली आ रही है। बहुरन की तहरीर पर छीतर पुत्र गुरु दयाल इसके बेटे धर्मवीर, चन्द्रवीर फौजी, मनोज पुत्र यशपाल, पुष्पेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र, नाहर पुत्र श्यौप्रसाद, विपिन पुत्र हरिबाबू, सत्यवीर पुत्र विपती, सौरभ पुत्र डोरीलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी