कोहली या कूल माही नहीं ये खिलाड़ी है 'सिक्सर किंग' रिंकू सिंह का आइडियल, 'इंडिया के लिए करनी है कड़ी मेहनत'

Rinku Singh अलीगढ़ में रिंकू सिंह ने बतायाा कि भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी है। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए घरेलू क्रिकेट पर है अभी पूरा ध्यान। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया प्रेरित।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 29 May 2023 03:17 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2023 03:17 PM (IST)
कोहली या कूल माही नहीं ये खिलाड़ी है 'सिक्सर किंग' रिंकू सिंह का आइडियल, 'इंडिया के लिए करनी है कड़ी मेहनत'
Rinku Singh: अलीगढ़ में क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेटर रिंकू सिंह।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। आइपीएल में लगातार पांच छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में छाने वाले रिंकू सिंह का अगला लक्ष्य भारतीय टीम में जगह बनाना है। इसके लिए पूरा फोकस घरेलू क्रिकेट पर है, जिसमें कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ पाने के लिए कुछ करना जरूरी है। मुझे और अधिक अच्छा प्रदर्शन करना है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी प्रेरित किया है। उनसे मुलाकात से मुझे आगे की राह मिली है। भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए मुझे अभी बहुत मेहनत करनी है।

आइपीएल को बताया सबसे बड़ी उपलब्धि

महुआखेड़ा क्रिकेट मैदान पर रविवार को दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने आइपीएल को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। बोले, इस मैच ने तो मेरी जिंदगी ही बदल दी। बड़ी-बड़ी हस्तियों व सेलेब्रिटीज ने मुझे मैसेज किए, बधाई दी। सुपरस्टार रजनीकांत सर ने मोबाइल फोन पर काल करके बधाई दी और मिलने के लिए बुलाया। लीग चलने के कारण उनसे भेंट नहीं हो सकी। यहां मुझे उम्मीद से ज्यादा मिला है। लेकिन, यह मंजिल नहीं है।

युवाओं को दिया संदेश

अलीगढ़ में मेरे कोच मसूद उज जफर रहे। केकेआर में चंद्रकांत पंडित हैं, जो बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनसे भी बहुत सीख रहा हूं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि आत्मविश्वास व लग्न से सफलता जरूर मिलती है। कठिनाइयों से हताश बिल्कुल नहीं होना है। मेहनत करते रहें, एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी। वे अलीगढ़ प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, जिसमें उज्जवल भविष्य बताते हुए कहा कि अपने बच्चों को खेलने दें।

सुरेश रैना मेरे आइडियल

रिंकू ने क्रिकेट में अपना आइडियल सुरेश रैना को बताया है। आइपीएल में मैच के दौरान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के पैर छुए जाने संबंधी वीडियो प्रसारित होने पर उन्होंने कहा कि यह इंटरनेट मीडिया की देन है। धौनी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। उनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है, मगर पैर छूने जैसा कुछ नहीं हुआ था।

पहले बहन की शादी, फिर अपनी

रिंकू का अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि वे पहले अपनी बहन की शादी करेंगे। इसके बाद सोचेंगे। अभी उनका फोकस क्रिकेट पर है।

तीन जून को मालदीव घूमने जाएंगे आइपीएल क्रिकेटर

रिंकू सिंह की चर्चा भले ही हर ओर हो रही हो, मगर उनके परिवार अब भी रामबाग कालोनी स्थित साधारण से मकान में रहता है। उनके लिए रिंकू ने ओजोन सिटी में 200-200 गज के दो प्लाट बुक कराए हैं, जिनकी रजिस्ट्री वह अगले माह मालदीव की यात्रा से लौटकर कराएंगे। पिता खानचंद गैस एजेंसी में नौकरी करते हैं। पांच भाई-बहन हैं। रिंकू सिंह का जीवन काफी अभावों में बीता है। क्रिकेट के लिए उन्हें काफी संघर्ष से गुजरना पड़ा है। आइपीएल में खेलने के बाद आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई।

रिंकू ने सबसे पहले महुआखेड़ा मैदान में अपने जैसे खिलाड़ियों के लिए हास्टल बनवाया। दो जून तक वह अलीगढ़ में हैं। तीन जून को वह मालदीव घूमने जा रहे हैं। 10 जून को लौटेंगे। 14 जून को बुक किए प्लाट की रजिस्ट्री कराएंगे। एक माह बाद मकान का निर्माण शुरू कराने की योजना है।

chat bot
आपका साथी