इगलास रोड पर कोल्ड स्टोर सील

अलीगढ़ : किसानों का आलू सड़ाने व बीमा न कराने के आरोप में इगलास रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर को गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 02:42 AM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 02:42 AM (IST)
इगलास रोड पर कोल्ड स्टोर सील
इगलास रोड पर कोल्ड स्टोर सील

अलीगढ़ : किसानों का आलू सड़ाने व बीमा न कराने के आरोप में इगलास रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर को गुरुवार को सील कर दिया गया। इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है। इगलास रोड पर गांव सहारनपुर में मुन्नीलाल कोल्ड स्टोर की दूसरी यूनिट है। एसडीएम कोल डॉ. पंकज वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कोल्ड स्टोर को सील कर दिया। जिला उद्यान अधिकारी कौशल कुमार व एसओ मडराक मौजूद थे। इस कोल्ड स्टोर के बारे में किसानों ने पांच महीने पहले डीएम से शिकायत की थी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि भंडारण से रोकने के लिए सील की कार्रवाई की गई है।

बिना नवीनीकरण नहीं चलेगा :

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि यदि बिना नवीनीकरण के कोई कोल्ड स्टोर चलता मिला तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। अभी 10 कोल्ड स्टोरों ने लाइसेंस नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है। 70 कोल्ड स्टोरों के प्रस्ताव आए थे, इनमें से अधिकांश के नवीनीकरण हो चुके हैं।

बैठक अब 25 को : आलू किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार में बैठक होगी। इसमें आलू भंडारण शुल्क पर भी विचार किया जाएगा। अध्यक्षता सीडीओ धीरेंद्र सचान करेंगे। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बैठक में कई विभागों के अफसर भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी