LokSabha Elections 2019: पीएम नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में एक घंटा रुकेंगे, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

14 अप्रैल को नुमाइश मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के की रैली का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है। वे यहां 105 मिनट रुकेंगे।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 11:04 AM (IST)
LokSabha Elections 2019: पीएम नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में एक घंटा रुकेंगे, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
LokSabha Elections 2019: पीएम नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में एक घंटा रुकेंगे, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

अलीगढ़ (जेएनएन)। 14 अप्रैल को नुमाइश मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के की रैली का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है। वे यहां 1:05 मिनट रुकेंगे। इसमें 40 मिनट भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के समर्थन में सभा संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है। मैदान की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा जा रहा है। पीएमओ से जिला प्रशासन को मिले कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री पंजाब के पठानकोट से प्लेन से आगरा जाएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ आएंगे।

चार हेलीपैड बनेंगे
एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया कि यहां चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। इनमें तीन नुमाइश मैदान व एक आइटीआइ में बनेगा। इसके अलावा जरूरत पडऩे पर गैर जिलों से भी मजिस्ट्रेट बुलाएंगे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
12:20 पठानकोठ पंजाब से प्रस्थान।
13:40 आगरा एयरपोर्ट पर आगमन।
13: 45 आगरा से प्रस्थान।
14:20 बजे अलीगढ़ में हेलीपैड पर आगमन
14:25 बजे अलीगढ़ हेलीपैड से मंच पर प्रस्थान।
14:30 से 15:10 तक सभा संबोधन।
15 :15 पर सभा स्थल से प्रस्थान।
15:20 अलीगढ़ हेलीपैड पर आगमन।
15:25 बजे मुरादाबाद को प्रस्थान।

chat bot
आपका साथी