सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन में उमड़े वाल्‍मीकि समाज के लोग Aligarh news

महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के तत्वावधान में कोरोना कालखंड में पांच दिवसीय कार्यक्रम समाज को समर्पित की श्रंखला में सोमवार को आर्य समाज मंदिर अचल ताल पर निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजित किया गया।

By Parul RawatEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 05:24 PM (IST)
सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन में उमड़े वाल्‍मीकि समाज के लोग Aligarh news
अचल ताल पर निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ

अलीगढ़, जेएनएन : महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के तत्वावधान में कोरोना कालखंड में पांच दिवसीय कार्यक्रम समाज को समर्पित की श्रंखला में सोमवार को आर्य समाज मंदिर अचल ताल पर निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजित किया गया, जिसका भव्य कार्यक्रम 8 नवंबर 2020 को रामलीला ग्राउंड पर सामूहिक विवाह सम्मेलन  होगा। 

पांच को चलेगा जागरण अभियान

5 नवंबर को कोरोना से बचाव हेतु मार्क्स वितरण कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र वार्ष्णेय चीज मानव महाजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष स्नेहा शर्मा आजाद समिति के संरक्षक योगेश वासने, ए के मिश्रा, गुलशन, दीवान, अजय सिंह, सोनू कुमार, धीरज चौहान, दीपक सिंह, सनी कुंज, प्रदीप वाल्मीकि, चीकू चौहान, विक्की सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता मानव महाजन ने कहा  कि महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति सच्ची समाज सेवा संस्था है जिसका उद्देश्य शोषित गरीब पीड़ित इस सेवा ही मात्र उद्देश्य है  क्योंकि  कन्याओं का कन्यादान करना  उनका विवाह कराना  इससे बड़ा दुनिया में पुण्य का काम और कोई नहीं हो सकता।  वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति की जितनी सराहना की जाए उतनी कम  राजेंद्र  चीफ ने कहा कि    करोना कालखंड में  गरीब व्यक्ति बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है  व्यापार से  बहुत ज्यादा परेशान है।

गरीबों के साथ खड़़ी़ है समिति

वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति द्वारा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराना अपने आप में गरीब कन्याओं के पिता की  की बहुत बड़ी मदद के रूप में वाल्मीकि  महोत्सव मेला समिति उनके साथ खड़ी है। समिति के सभी पदाधिकारियों की सराहना करते हुए उनको हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी समिति के संस्थापक संयोजक संदेश राज ने कहा कि  समिति का मूल उद्देश्य  समाज की  जो विषम परिस्थितियों से आज गरीब आदमी लड़ रहा है उनको कहीं ना कहीं कन्याओं का विवाह करा कर उनको आर्थिक रूप से मदद प्रदान कर उनकी बच्चियों का  विवाह कराना समिति का मुख्य उद्देश्य है।

chat bot
आपका साथी